Breaking

शनिवार, 21 अक्तूबर 2023

बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा एक्शन, शाइस्ता समेत अन्य आरोपियों पर होगी कुर्की की कार्रवाई

प्रयागराज । बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकाण्ड के बाद से फरार चल रही अतीक अहमद और अशरफ की पत्नी के अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने अब इन सभी के खिलाफ धारा 83 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा करेगी। इससे पहले 82 की कार्रवाई की जा चुकी है। इन आरोपियों ने मुनादी के बाद आत्मसमर्पण नहीं किया था। बता दें कि बसपा विधायक राजूपाल हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी रुबी जैनब समेत अन्य छ के खिलाफ पुलिस ने कुर्की करने का कोर्ट से आदेश ले लिया है। धूमनगंज पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 83 के तहत कार्रवाई करने का प्लान तैयार किया है। इसके पहले इन सभी के घर पर पुलिस ने मुनादी कराते हुए नोटिस जारी किया था। जिसके बाद आरोपियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया था। ज्ञात हो कि उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में लगे दो सिपाहियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शामिल आरोपी फरार शूटर साबिर, मुंबई, बम बाज गुड्डू मुस्लिम व हत्या की साजिश में शामिल अतीक अहमद की 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी रूबी जैनब और अतीक की बहन आयशा नूरी शामिल है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 82 के तहत कार्यवाई की थी। अब धारा 83 के तहत नोटिस चस्पा होगा। जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। 
इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्या ने बताया कि उमेश पाल हत्याकाण्ड मे शामिल आरोपियों के खिलाफ पहले 82 की कार्रवाई की गयी थी। अब कोर्ट से आदेश मिलने के बाद 83 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments