Breaking

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

कौशाम्बी में शौर्य जागरण यात्रा का जगह-जगह किया गया स्वागत

कौशाम्बी हिंदू समाज के वीर बलिदानियों और क्रांतिकारियों के शौर्य व उनके संघर्षों से युवा पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से जिले में बुधवार को शौर्य जागरण यात्रा पहुँची यात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत कर फूल बरसाए गाजे-बाजे क़े साथ जय श्री राम क़े जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। यात्रा में शामिल लोगों को सूक्ष्म जलपान का पैकेट भेंट किया गया  यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर गई है।विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल काशी प्रांत द्वारा शौर्य जागरण यात्रा सोनभद्र से 30 सितंबर को चलकर  देर शाम चरवा पहुंची।सुबह यात्रा चरवा से निकलकर दरियापुर चौराहा पहुंची। यहां पर दर्जनों गाड़ियों क़े साथ विहिप क़े जिला उपाध्यक्ष राम अभिलाष मौर्य ने गाजे बाजे व डीजे क़े साथ स्वागत किया। यात्रा पर फूल बरसाए गए। इसके बाद गुवारा होते हुए करारी चौराहा पहुंची। चौराहे पर विहिप क़े जिला कोषाध्यक्ष उमेश केसरवानी ने दर्जनों साथियों क़े साथ यात्रा का स्वागत किया। फूल बरसाये गए। जय श्री राम व भारत माता की जय घोष किया गया। यात्रा में शामिल लोगों को सूक्ष्म जलपान का पैकेट भेंट किया गया। इस मौके पर विहिप के जिला मंत्री नील मणि ने धर्म व राष्ट्र की रक्षा करने के लिए लोगों से एकजुट रहने पर जोर दिया। बजरंग दल के जिला संयोजक विवेक ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सहयोग से शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। करारी से यात्रा निकलकर 
ओसा चौराहा, मंझनपुर, समदा, सिंघिया भरवारी गौरा चाकवन होते हुए कोखराज टोल प्लाजा पहुंची। यहां से यात्रा प्रतापगढ़ के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर विहिप क़े जिलाध्यक्ष अजय कुमार, शिव पूजन राही, मोहन लाल, नीलमणि, राम अभिलाष मौर्य,  उमेश केसरवानी,सुनील वर्मा, गुड्डा वर्मा, जगदीश , गणेश वर्मा,करन मौर्या,अमित पाठक आशीष मौर्य,आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments