● खीरी पुलिस ने किया बालिकाओं को जागरूक, बताए सुरक्षा के गुर
लखीमपुर। आज सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में "मिशन शक्ति" के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को विभिन्न सुरक्षा कानूनों एवं उनके लाभ प्राप्त करने के उपायों से अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने उपस्थिति दर्ज करवाते हुए मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि पुलिस सदैव मित्र के रूप में सभी के साथ सुरक्षा हेतु तत्पर है। पुलिस सहायता हेतु किसी भी प्रकार का संकोच नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह, शहर कोतवाल चन्द्रशेखर सिंह, साधना यादव, चौकी प्रभारी मिश्राना उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को मिशन शक्ति के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न सुरक्षा कानूनों के विषय में विस्तार से समझाया। विद्यालय प्रबन्धक चन्द्र भूषण साहनी, प्रधानाचार्य शिप्रा बाजपेई ने सभी अतिथियों को धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम को नीरज सिंह, नगर सम्पर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रवि भूषण साहनी, प्रबन्धक पं. दीन.द.उ.स.वि.मं.इ. कालेज (सी.बी.एस.ई.). विद्यालय के कोषाध्यक्ष तुषार गर्ग एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति की सदस्य ममता अग्रवाल ने अपनी सक्रिय उपस्थिति से सुशोभित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments