Breaking

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

संस्कृत कवि सम्मेलन से पुष्पित हुआ लखीमपुर दशहरा मेला सांस्कृतिक श्रंखला का चतुर्थ दिवस

● नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव एवं आरएसएस के विभाग संयोजक ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

लखीमपुर। लखीमपुर दशहरा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में चौथे दिन संस्कृत विकास पर आधारित संस्कृत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक अभिषेक रहे। 
कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव एवं मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक श्री अभिषेक द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। संस्कृत विकास  कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत काव्यपाठों ने नेपथ्य में उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस काव्य सम्मेलन के संयोजक डॉ0 ओंकार नाथ भारद्वाज रहे। आमंत्रित संस्कृत कवियों में गिरिडीह झारखंड के प्रो. रामलखन पांडेय, बागपत के डॉ0 अरविंद तिवारी, हिमांचल प्रदेश के डॉ0 श्रीनाथ धर द्विवेदी, बिहार के डॉ0 शशिकांत की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों को मोहा वहीं स्थानीय संस्कृत कवियों में डॉ0 सुरचना त्रिवेदी, संतराम शास्त्री, अनुराधा दुबे, डॉ0 यज्ञ प्रकाश वाजपेयी, मुदिता अग्निहोत्री, अशोक कुमार पांडेय ने संस्कृत काव्य पाठ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। काव्य पाठ से पूर्व नगर पालिका परिषद लखीमपुर के नगर विकास कार्यो में विशेष सहयोग कर रहे उत्कृष्ट सेवियों को सहयोगी सम्मान से विभूषित किया गया। सम्मान पाने वालों में नगर के वरिष्ठ पत्रकार नंद कुमार मिश्रा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ( उत्तर प्रदेश पूर्वी) के युवा संभाग के जिलाध्यक्ष शौर्य सक्सेना, गूंज संस्था के सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, महंत प्रमोद दीक्षित, वरिष्ठ शिक्षक मेजर यज्ञ दत्त मिश्रा, एवं शिवकांत मिश्रा रहे।

 सम्मान के इस क्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव ने आज के सम्मेलन के मुख्य अतिथि विभाग संघ प्रचारक श्री अभिषेक, जिला प्रचारक अविनाश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कविह्र्दयी, समाजसेवी राममोहन गुप्त अमर ने किया। आज के अवसर पर अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार, आचार्य संजय मिश्रा, सभासद कौशल तिवारी, डॉ0 दयानंद शुक्ला, अमित सोनी, देवाशीष मुखर्जी, युवा समाजसेवी कपिल श्रीवास्तव, मेलाधिकारी अमरदीप मौर्या, मेलाध्यक्ष स्वेता दुर्गेश अवस्थी, नीलम रस्तोगी, श्वेता शर्मा, दुर्गेश अवस्थी सहित दर्जनों गणमान्य लोग विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments