मुंबई: बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दलीप ताहिल को 5 साल पुराने मामले में 2 महीने की जेल हुई है। खबरों की मानें तो दलीप एक मजिस्ट्रेट की अदालत में ड्रंक ड्राइविंग केस में दोषी ठहराया है और 2 महीने की साधारण सजा सुनाई है। दरअसल, दलीप ने 2018 में खार में नशे में गाड़ी चलाकर एक ऑटोरिक्शा में अपनी कार से टक्कर मारकर एक महिला को घायल कर दिया।दलीप ताहिल ने 2018 में नशे की हालत में कार चलाते हुए एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी और एक महिला इस हादसे में घायल हो गई थी। डॉक्टर द्वारा दिए सबूत में कहा गया कि दलीप के मुंह शराब की बदबू आ रही थी, वे लड़खड़ा कर चल रहे थे, उनकी आंखों की पुतलियां फैली हुई थी और उनकी भाषा भी अजीब थी। इन्हीं सबूतों के आधार पर क मजिस्ट्रेट की अदालत ने दलीप को दोषी पाया और जेल की सजा सुनााई।दलीप ताहिल बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर हं, जिन्होंने फिल्मों में ज्यादातर निगेटिव रोल ही प्ले किए। उन्होंने 1974 में श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर से बॉलीवुड में कदम रखा था। आपको बता दें कि 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले दलीप को अपनी फिल्म के बाद 6 साल तक काम नहीं मिला था। वे दर-दर की ठोकरे खाते रहे थे। फिल्म 1980 में उन्हें अमिताभ बच्चन-शशि कपूर की फिल्म शान में कैमियो करने का मौका मिला। इसके बाद वे फिल्म गांधी में भी कैमियो करते नजर आए। दलीप को असली सफलता 1993 में आई शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर से मिली। फिल्म में उन्होंने काजोल के पिता मदन चोपड़ा का रोल प्ले किया था और वे छा गए थे। उन्होंने इश्क, सुहाग, त्रिदेव, कयामत से कयामत तक, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, अजनबी, तलाश, रेस, पार्टनर जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।
रविवार, 22 अक्तूबर 2023
बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल को ड्रंक एंड ड्राइव केस में अदालत ने सुनाया फैसला
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments