Breaking

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

कौशांबी / सौतेली मां की प्रताड़ना से त्रस्त बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के अड़हड़ा गांव में सोमवार की रात्रि में एक बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है परिजनों का कहना है कि पिता की डांट से बालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है 9 वर्षों पूर्व बालिका की मां की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के अड़हड़ा गांव निवासी नकुल की पहली शादी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी अनोखा देवी के साथ हुई थी अनोखा देवी की संतान अनामिका है लेकिन 9 पूर्व पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में अनोखा देवी की मौत हो चुकी है अनोखा देवी की मौत के बाद उसके पति नकुल ने कोखराज थाना क्षेत्र के भिखनापुर की आशा देवी से दूसरी शादी कर ली सौतेली मां बालिका अनामिका को आए दिन प्रताड़ित किया करती थी बालिका को सौतेली मां खाना कपड़ा भी नहीं देती थी बीती रात्रि एक परिवार ने बालिका पर कपड़ा चोरी का आरोप लगाया था आए दिन सौतेली मां की मारपीट प्रताड़ना से अनामिका व्याकुल रहती थी सोमवार की रात्रि में फिर सौतेली माँ आशा की शिकायत पर अनामिका के पिता नकुल ने अनामिका को बेरहमी से पीटा है चर्चाओं पर जाए तो पिटाई के बाद ही अनामिका की मौत हो गई है हालांकि परिजनों का कहना है कि अनामिका ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है मामले की सूचना मिलते ही गांव के तमाम लोगों की भीड़ मौके पर लग गई है लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है मृतक बालिका अनामिका के मामा दीपक कुमार पुत्र विधाता लाल निवासी गौसपुर थाना संदीपन घाट का कहना है के उनकी भांजी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और पुलिस इस मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच कर अनामिका की मौत से पर्दा उठाएं पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सौतेली मां की प्रताड़ना से बालिका ने आत्महत्या किया है या सौतेली मां के उसकावे पर उसके पिता की पिटाई से बालिका की मौत हुई है यह बड़ी जांच का विषय है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments