● ओएसिसि वेनेशिया हाइट्स सोसायटी में धूमधाम से मनाया जा रहा है नवरात्रि महोत्सव
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर साइट सी आवासीय क्षेत्र में स्थित ओएसिसि वेनेशिया हाइट्स सोसायटी में चल रहे विशाल नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत पंचमी तिथि को रुद्राभिषेक का आयोजन कर आस्था का संचार किया गया। रुद्राभिषेक के बाद नन्हे मुन्नों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सोसायटी के श्रद्धालुओं व क्षेत्रीय भक्तों को मंत्रमुग्ध किया।
विगत वर्षों की भांति सोसायटी में इस वर्ष भी भगवती दुर्गा की आस्था को समर्पित नवरात्रि का महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। विशाल कलश यात्रा एवं पूरे विधि विधान से माता की चौकी की स्थापना से शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन देवी स्तुति, आराधना एवं आरती के साथ अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन कर धर्म - आस्था गंगा की अविरल धारा बह रही है जिसमें यहां क्षेत्रीय श्रद्धालु आस्था सागर में गोते लगा रहे हैं। भक्ति आधारित गायन से जहां एक ओर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया जा रहा है वहीं दूसरी तरह नन्हे मुन्नों के थिरकते कदम आयोजन में चार चांद लगा रहे हैं। पंचमी तिथि को भगवान महादेव का अभिषेक कर सोसायटी वासियों ने सम्पूर्ण जगत के कल्याण की प्रार्थना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments