Breaking

मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023

नोएडा / ब्रम्हचारी कुटी में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ का हुआ समापन

 नोएडा सेक्टर 82 स्थित प्राचीन तपोभूमि ब्रम्हचारी कुटी में बोध गया मठ के महंत रमेश गिरी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ के नौवें दिन आचार्य सुमित तिवारी ने विद्वान ब्राह्मणों के साथ मंत्रोच्चार से मां के नौवें रूप सिद्धिदात्री का पूजन कराया तदोपरांत सभी आवाहित देवताओं का पूजन कराया गया । दुर्गा सप्तशती के संपूर्ण मंत्रों द्वारा यज्ञ में आहुतियां प्रदान की गई। यज्ञ के बाद आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेन्द्र दुबे ने बताया कि श्री शतचंडी महायज्ञ के दौरान भक्तों को मां अम्बे के नौ रूपों के पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता की आराधना धन ,धान्य,सौभाग्य समृद्धि, आरोग्य को देने वाली है। श्री शतचंडी महायज्ञ लोक कल्याण के लिए किया गया। आगे भी ऐसे धार्मिक आयोजन आयोजित होते रहेंगे। 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महंत ओम भारती,कुटी व्यवस्थापक विकास भारती, पंडित उपेंद्र तिवारी, पंडित अखिल पांडेय,अनमोल झा ,ओम कुशवाहा, शिववृत तिवारी, देवेंद्र गुप्ता, रवि राघव, सुशील पाल , अशोक कुमार सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments