Breaking

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

गोलगोकर्णनाथ / पराली जलाए जाने के खिलाफ एक्शन में आया प्रशासन, हुई कार्रवाई

लखीमपुर खीरी ( विज्ञप्ति)। जिला स्तर से सेटेलाइट के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम नकहा घाट म० सुआबोझ थाना मैलानी जनपद खीरी में चक संख्या 155 मि0 में पराली जलाये जाने की सूचना प्राप्त हुयी। मौके पर नायब तहसीलदार, तहसील गोला से जॉच करायी गयी जॉच में पाया गया कि ग्राम सुआबोझ परगना कुकरा के चक संख्या 155 मि० रकबा लगभग साढ़े तीन एकड़ के खातेदार नरेन्द्र सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह नि० नकहाघाट म० सुआबोझ ने कम्बाइन मशीन गाडी नं० यू०पी० 27 ए0डी0 2948 से धान काटा गया। उक्त कम्बाइन में एस०एम०एस० नहीं लगा हुआ था धान काटने के बाद पराली जला दी गयी है। जॉचोपरान्त शासनादेशानुसार (भूमि 02 एकड से 05 एकड क्षेत्र के लिए 5000/- प्रति घटना) खातेदार से मु० 5000/- जुर्माना वसूल कर रजिस्टर नं० चार में जमा कराया गया। उक्त कम्बाईन मशीन के विरूद्ध विधिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी मैलानी के सुर्पुदगी में दे दी गयी है। क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा उक्त घटना की सूचना समय से न दिये जाने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदत्त कर दी गयी है। प्रभारी निरीक्षक, मैलानी द्वारा खातेदार नरेन्द्र सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह नि० नकहाघाट म० सुआबोझ के विरूद्ध अंतर्गत धारा 107/116 दं०प्र०सं० की कार्यवाही कर दी गयी है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments