प्रयागराज। नाज़ आई हॉस्पिटल की प्रथम वर्ष गांठ पर जश्न मनाया गया तो मुख्य अतिथि सांसद रीता बहुगुणा जोशी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों व विशिष्ठ अतिथियों का बुके मोमेन्टो शॉल भेंट कर उनका नाज़ आई हास्पिटल के डायरेक्टर व डाक्टर अभिषेक कनौजिया द्वारा स्वागत भी किया गया! इस दौरान हॉस्पिटल की फाउंडर व गायनोलाजिस्ट डॉ नाज फातिमा ने केक काट कर खुशी का इजहार किया! कार्यक्रम में लोक सभा सदस्य रीता बहुगुणा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं! इस दौरान रीता बहुगुणा जोशी ने हॉस्पिटल का एक साल मुकम्मल होने पर नाज़ हॉस्पिटल फैमली व फाउंडर डॉक्टर नाज़ फातिमा डॉ अभिषेक कनौजिया ,मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव तथा तमाम स्टाफ के लोगों को बधाई दी और कहा के नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल ,आई हास्पिटल ,चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ,ब्लड बैंक इस वक्त शहर का एक अच्छा और बड़ा हॉस्पिटल हो गया है और यहां ब्लड बैंक की सहूलत है जिस से लोगो को ब्लड के लिए इधर उधर भटकना न पड़े ! इन्होंने ने कहा के नौजवानों के जिस्म में एक यूनिट ब्लड एक्स्ट्रा होता है जो जिस्म के किसी काम का नही होता है और नौजवानों को चाहिये की वो उस ब्लड को डोनेट करें और दूसरो की जिंदगी बचाएं! रीता बहुगुणा जोशी ने डेंगू आपदा से बचने के लिए बच्चो को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने पर जोर दिया और कहा के घरों में गंदगी न रखें क्योंकि सब से जायदा डेंगू के मच्छर गंदगी में ही पनपते हैं!गमलों और कूलर आदि में ज़्यादा दिन पानी न जमा रहे जिससे डेंगू का प्रकोप बढ़े। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चायल के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ,व्यापारिक प्रकोष्ठ भाजपा काशी ज़ोन संयोजक विदुप अग्रहरी ,भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ,विश्व हिन्दू महासंघ के ज़ोनल प्रभारी राजकुमार केसरवानी ने आई हास्पिटल की प्रथम वर्षगांठ पर बधाई दी।वहीं नाज़ सामाजिक संस्था की ओर से पार्षद गण फसाहत हुसैन ,अब्दुल समद ,परवेज़ अख्तर अंसारी ,रमीज़ अहसन व काशान सिद्दीकी को मुख्य अतिथि के हांथों सम्मानित किया गया।वहीं डाक्टर नाज़ फात्मा ,डाक्टर सैय्यद मोहम्मद नाज़िम ,डॉ ईशान ज़ैदी ,डॉ काशिफ सिद्दीकी ,डॉ जमशेद अली , डॉ विश्वदीप केसरवानी ,डॉ हरदीप कौर , डॉ आरिफा ,डॉ बी एन कुशवाहा ,डॉ राजेश सिंह व डॉ पंकज को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश को समर्पित ग़ज़ल व शेरो शायरी का भी दौर चला। शायर डॉ नायाब बलियावी ,अंतरराष्ट्रीय स्तर के संचालक व शायर नजीब इलाहाबादी ,कोरोनाकाल में निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले शफक़त अब्बास पाशा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
गुरुवार, 12 अक्तूबर 2023
स्थापना दिवस पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने डेंगू से बचाव के दिए टिप्स
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments