Breaking

शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2023

सोनभद्र / सांसद व भाजपा जिला अध्यक्ष के सानिध्य में मुकुट पूजन के साथ चोपन में रामलीला का हुआ शुभारंभ

चोपन (सोनभद्र)। नगर की सांस्कृतिक, धार्मिक व प्राचीन रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि व राज्यसभा सांसद रामशकल और विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने फीता काटकर किए। इसके बाद पुरोहितों के वेद मंत्रों और स्वस्तिवाचन के बीच मुकुट पूजन कर मुख्य पात्रों का परिचय कराया गया। 
रेलवे रामलीला कमेटी के तत्वावधान में 13 दिनों तक रामलीला का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आचरण व आदर्श का अनुसरण हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। प्रभु श्रीराम भगवान के साथ- साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भी थे। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजन जायसवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए। साथ ही आये हुए समस्त अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह, जीआरपी चौकी इंचार्ज एस एन सिंह, डॉ सतेंद्र आर्य, प्रकाश दास, हीरालाल वर्मा, कस्बा इंचार्ज नवनीत चौरसिया, सतनाम सिंह, प्रदीप अग्रवाल, तीर्थराज शुक्ला, विकाश चौबे, संजय चेतन, राजू चौरसिया, सुशील पांडेय, धर्मेंद्र जायसवाल, अंकित पांडेय, विनीत पांडेय, जितेंद्र जायसवाल, अनिल जायसवाल, घनश्याम चौधरी,अभिषेक दुबे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments