मिर्जापुर। आज हम आपको "दैनिक जनजागरण न्यूज " टीम की पड़ताल के बाद बताते हैं कि, मिर्जापुर जिले में अस्पतालों, होटल और लाजो में किस प्रकार की लापरवाही पाई गई। जहां अस्पताल और होटलों में हमेशा काफी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। जहां आग लगने पर लोगों की जान बचाने के लिए अग्निशमन संबंधी सुरक्षा उपकरण और आग से बचाव के अन्य मानकों का पूरा होना जरूरी है। लेकिन इस बीच जिले में कई ऐसे अस्पताल व होटल हैं, जो बिना अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था के बगैर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।
जिन स्थानों पर अग्निशमन यंत्र लगे हैं वो भी बदले नहीं गए हैं। इसके चलते जरूरत पड़ने पर वे काम नहीं करते हैं। कई बड़े अस्पताल संचालकों ने तो अग्निशमन विभाग की तरफ से जारी नोटिस भी नहीं लिया है। मानक का पूरा किया जाना तो दूर की बात है।अस्पताल और होटल ऐसा स्थान हैं, जहां हमेशा लोगों की मौजूदगी रहती है। इसलिए यहां आग से बचाव संबंधी सुरक्षा व्यवस्था भी बेहतर होने जरूरी हैं। नगर में स्थित जिला महिला अस्पताल परिसर में स्थित 100 बेड के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई में तो आग से बचाव के संबंध में कोई व्यवस्था ही नहीं है। पांच साल से अधिक समय से संचालित यह अस्पताल भवन पांच मंजिला है। इसके बाद भी अभी तक यहां अग्निशमन की व्यवस्था सही नहीं है।
अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज का कहना है कि विभाग की तरफ से अस्पताल प्रशासन को कई बार नोटिस जारी कर चुके हैं, परंतु यहां आग से बचाव की समुचित व्यवस्था नहीं है। हौज रील पाइप व पंप तो है परंतु क्रियाशील नहीं है। फायर अलार्म टूटा हुआ है। पांच मंजिला अस्पताल भवन में काफी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। इसके बाद भी अग्निशमन की समुचित व्यवस्था नहीं है। यही हाल जिला अस्पताल का है। यहां हौज रील पाइप और पंप ही नहीं है। नगर के जंगीरोड स्थित एक भवन में तो बेसमेंट में निजी अस्पताल चल रहा है, जबकि वहां बेड व मशीन नहीं होनी चाहिए। अग्निशमन की व्यवस्था भी मानक के अनुरूप नहीं है। मिर्जापुर जिले में करीब 30 अस्पतालों में अग्निशमन की समुचित व्यवस्था नहीं है। होटलों का भी यही हाल है। खासतौर पर विंध्याचल क्षेत्र में स्थित होटलों में अग्निशमन की व्यवस्था मानक के अनुरूप नहीं है। विंध्याचल के पांच बड़े होटलों और 20 लाजों में अग्निशमन की समुचित व्यवस्था नहीं है। अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज का कहना है कि 100 बेड के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई औरॉ, मंडलीय अस्पताल और एक निजी अस्पताल में आग से बचाव के लिए मानक के अनुरूप व्यवस्था नहीं है। कई बार नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा विंध्याचल समेत नगर में कई ऐसे होटल हैं, जहां पर अग्निशमन की समुचित व्यवस्था नहीं है। उनको अंतिम बार नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments