जौनपुर थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर में सुबह बच्चों को लेने आई एक स्कूल का वाहन बैक करते समय चार साल की बालिका को रौंद दिया । घटना स्थल पर ही बालिका की दर्दनाक मौत हो गई । हादसे होने के बाद मय वाहन ड्राइवर फ़रार हो गया । मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । बच्ची की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया ।अपने मामा के यहाँ आई हाजरा 4 वर्ष पुत्री हसनैन निवासी कटौली थाना लालगंज आजमगढ़ सुबह अपने दरवाज़े के बाहर खड़ी थी । इसी दौरान मारूफ़पुर में स्तिथ एक मरदसे की स्कूली वैन छात्र छत्राओ को लेने आई थी । बैक करने के दौरान बालिका पिछले पहिया के ज़द में आ गई । जिस से उसकी घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई । मौका पाते ही ड्राइवर गाड़ी समेत खिसक लिया । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुट गई । शव को कब्ज़े में लेकर मेडिकल के लिए के लिए भेज दिया । थानाध्यक्ष चंदन रॉय ने बताया कि स्कूली वाहन से बालिका की मौत हुई है । तहरीर मिलते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी ।मोहिद्दीनपुर में स्कूली वाहन से घर के एक चिराग बुझ जाने में ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है । मारूफ़पुर मदरसे की स्कूली बस छात्र छत्राओं को लेने गई यहा ड्राइवर यातायात नियमों की अनदेखी कर बैक करने लगा । अन्य बच्चें घटना के दौरान आवाज़ लगाते रहे लेकिन उसने एक नही सुनी । यदि गाड़ी में तैनात रहा परिचालक उसने ट्रैफ़िक नियम का पालन क्यों नही किया ? सवाल उठ रहा है । हादसे से जहाँ घर मे कोहराम मचा है वही गांव में मातम का माहौल है ।
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023
जौनपुर 😢 / स्कूली वैन से कुचलकर मासूम की दर्दनाक मौत

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments