बागपत के खामपुर लुहारी गांव की बेटी श्वेता चौधरी का दिल्ली स्थित देश के प्रमुख सरकारी हास्पिटल ईएसआई में एमडी गायनेकोलॉजिस्ट के लिए चयन होने पर जनपद बागपत में खुशी की लहर है। श्वेता चौधरी ने एमबीबीएस की डिग्री दिल्ली के सफदरजंग हास्पिटल से प्राप्त की है। उनके पिता सतीश चौधरी राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ बागपत जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रह चुके है और एक जाने-माने समाजसेवी है। खबर मिलने के बाद से ही श्वेता के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और लोग श्वेता का मुहं मीठा कराकर उनको इस कामयाबी की बधाई दे रहे हैं। डॉ श्वेता ने बताया कि उन्होंने जनता की सेवा के लिए इस प्रोफेशन को चुना है और पढ़ाई पूरी करने के उपरान्त वह लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायेंगी। Dr.श्वेता ने अपनी समस्त उपलब्धियों को श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों व शुभचिंतको को दिया। उनके पिता सतीश चौधरी ने कहा कि उनकी बेटी की कामयाबी ने हर कदम पर उनको गौरवान्वित किया है ओर उनको अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर नाज है।
सोमवार, 9 अक्टूबर 2023
Home
/
जनपद
/
बागपत जिले के खामपुर लुहारी गांव की बेटी का दिल्ली सरकारी हॉस्पिटल में एमडी पद पर चयन होने पर खुशी और हर्ष की लहर
बागपत जिले के खामपुर लुहारी गांव की बेटी का दिल्ली सरकारी हॉस्पिटल में एमडी पद पर चयन होने पर खुशी और हर्ष की लहर

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments