लखीमपुर खीरी। एनपीएचसीई कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष बुजुर्ग देखभाल पखवाड़ा मनाया जा गया है। पूरे पखवाड़े में जिला पुरुष चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 1038 मरीजों को चिकित्सकीय सेवा प्रदान की गई।
जिरियाट्रिक फिजिशियन डॉ शिखर बाजपेई ने बताया कि नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली के माध्यम से बुजुर्गों को बेहतर देखभाल और चिकित्सीय सेवा दी जा रही हैं। इसी क्रम में सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी के नेतृत्व में जिला पुरुष चिकित्सालय में पखवाड़े के अंतर्गत हर दिन एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीज को देखा गया। इस कैंप में पहले दिन से अंतिम दिन तक 1038 बुजुर्ग मरीज को सेवाएं प्रदान की गई। जिसमें उनकी जांच के साथ ही आवश्यकता अनुसार दवाएं भी वितरण की गई। साथ ही उनकी काउंसलिंग और फिजियोथेरेपी भी कराई गई। इस दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन द्वारा कैंप में सहभागिता की गई और अपनी सेवाएं प्रदान की गई। शासन के आदेश पर मनाए गए इस पखवाड़े में बुजुर्गों को विशेष स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की मुहिम चलाई गई थी जिसके अंतर्गत उनकी समस्त जांच व उन्हें उनके रोग के अनुसार दवाएं व काउंसलिंग सहित फिजियोथैरेपी व अन्य सेवाएं भी प्रदान की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments