फूलपुर। आयुष्मान सूची में जिन पात्रों के नाम थे उन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत भवन में कार्ड बनवाने की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। पात्रता सूची में आए नाम के पात्रों को अपने आधार व राशन कार्ड के साथ पंचायत भवन में जाकर कार्ड बनवाने की सुविधा दी जा रही है। मैलहन पंचायत भवन पर प्रधान नंदलाल यादव प्रधान प्रतिनिधि योगेंद्र यादव कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम गौड़ आदि पात्रों को कार्ड बनवाने में लगे हैं। इसी बीच स्वास्थ्य कार्यकत्रियां सी एच ओ पार्वती देवी के नेतृत्व में अरुणा सिंह प्रभा पांडेय नेहा मीरा आदि के साथ घर-घर जाकर आयुष्मान सूची में आए नामो के घर वालों को कार्ड बनवाने हेतु जागरूक कर रही हैं साथ ही टी बी एवं संचारी रोगों से बचाव सरकारी एंबुलेंस 108 व 102 की उपयोगिता स्वच्छता अभियान डेंगू से बचाव कुपोषण साफ सफाई शुद्ध पेयजल आदि के प्रयोग के बारे में 3 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक जागरूक करेगी। तत्पश्चात 16 से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान हेतु ग्रामीणों को आशा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जागरूक करेगी।
सोमवार, 2 अक्टूबर 2023
फूलपुर / ग्राम पंचायत भवनों में दी जा रही स्वच्छता संबंधी जानकारियां
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments