चित्रकूट स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ देश स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और सुंदर भारत के सपने को देखते हुए संत रणछोड़ दास द्वारा स्थापित सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुण्ड चित्रकूट में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे सदगुरू नेत्र चिकित्सालय परिसर में सदगुरू परिवार के सदस्यों द्वारा झाड़ू लगा एवम श्रमदान कर सफाई की गई।वही रघुवीर मंदिर/ बड़ी गुफा में भी राम संस्कृत महाविद्यालय के आध्यपको और छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही चित्रकूट का ह्रदय कही जाने वाली मां मंदाकिनी गंगा की सफाई की गई। ट्रस्ट के ट्रस्टी डा बी के जैन ने कहा कि ये बहुत ही सुंदर काम है देश को स्वच्छ और सुंदर बनाना है तो हर एक व्यक्ति को ये दृढ़ संकल्प लेना होगा कि हम अपने आस पास गंदगी नही होने देंगे और अपने आस पास हम खुद सफाई रखेंगे अगर हम इस संकल्प के साथ इस स्वच्छता अभियान पर काम करेगे तभी स्वच्छ और सुंदर भारत बनाने में हमारी सच्ची सहभागिता और देश के लिए सच्ची सेवा होगी उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर सब संकल्पित होकर करे काम तभी स्वच्छ भारत का सपना होगा साकार।
सोमवार, 2 अक्टूबर 2023
Home
/
जनपद
/
चित्रकूट / स्वच्छता पर दृढ़ संकल्पित हो सब करे काम,तभी स्वच्छ भारत का सपना होगा साकार : डा बी के जैन
चित्रकूट / स्वच्छता पर दृढ़ संकल्पित हो सब करे काम,तभी स्वच्छ भारत का सपना होगा साकार : डा बी के जैन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments