प्रयागराज । आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को जिला पंचायत सभागार में अमृत कलश यात्रा के वंदनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद के समस्त ब्लॉकों के अमृत कलशों का संग्रहण यहां किया गया, सुबह प्रदेश मुख्यालय लखनऊ के लिए प्रस्थान किया जायेगा। इस दौरान वीरों की गाथा विषयक अभिलेख प्रदर्शनी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम् गीत तथा लोकनृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर सांसद इलाहाबाद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि शहीदों के घर से आए मिट्टी और चावल को राजधानी लखनऊ और दिल्ली भेजा जाएगा, जिससे वीरों और शहीदों के प्रति सम्मान का भाव प्रकट होगा। मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत आयोजित अमृत कलश यात्रा से प्रधानमंत्री जी के सपनो को साकार किया जाएगा। अमृत कलश अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संयोजन श्री राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह विधायक फाफामऊ श्री गुरु प्रसाद मौर्या, विधान परिषद सदस्य श्री सुरेंद्र चौधरी ने भी वीरों को नमन करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष, भाजपा गंगापार एवं यमुनापार अध्यक्षों सहित जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, जिला विकास अधिकारी श्री भोलनाथ कनौजिया, जिला परियोजना निदेशक श्री अशोक कुमार मौर्य, श्री चंद्रबली पटेल, श्री रंगबली पटेल, श्री वीरेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन, श्री गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी, श्री हरीशचंद्र दुबे, अजय मौर्य, मो सफीक, शुभम, राजू सहित संस्कृति विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज जिला पंचायत सभागार में अमृत कलश यात्रा वंदनोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
प्रयागराज जिला पंचायत सभागार में अमृत कलश यात्रा वंदनोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments