Breaking

सोमवार, 9 अक्तूबर 2023

प्रयागराज / अचानक पेड़ की डाल गिरने से युवक की मौत

प्रयागराज। थाना थरवई  क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रघुनाथपुर में गरीब मजदूर तुलसीराम गौतम उम्र लगभग 60 वर्ष मजदूरी करके अपना गुजर पसार करता था तुलसीराम के चार लड़के थे जिसमें बड़ा लड़का प्यारेलाल 45 सूरज 40 रोहित 26 मोहित 22 वर्ष के थे तीसरे लड़के रोहित की शादी 17, 6 ,2023 को सेमरी उर्फ  रामनाथ पट्टी पोस्ट देवनहरी प्रयागराज विजय बहादुर गौतम की पुत्री अनिता गौतम उम्र लगभग 22 वर्ष के साथ मात्र चार महीने पहले हुई थी पिछले बीते दिन 8, 10 ,2023 को रोहित अपने घर के पड़ोस में नीम के नीचे खड़ा था कि अचानक नीम की डाल टूटकर रोहित के ऊपर गिर गई जिससे रोहित को गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ग्रामीणों की सूचना पर थाना थरवई  पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को सम्मान सहित कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु स्वरूप रानी अस्पताल सुपुर्द किया उक्त समय  गांव में दुखद घटना घटने से शोक की लहर दौड़ गई पत्नी अनीता पति के शोक में बेशुध व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments