Breaking

बुधवार, 18 अक्तूबर 2023

रामलीला मेला लखीमपुर / पुष्प वाटिका लीला मंचन का कार्यक्रम हुआ भव्यता पूर्वक सम्पन्न

● सेठ गया प्रसाद ट्रस्ट द्वारा आयोजित मेला रामलीला के अंतर्गत गुड़मंडी में आयोजित हुआ आयोजन

लखीमपुर। सेठ गया प्रसाद ट्रस्ट द्वारा आयोजित मेला रामलीला के अंतर्गत गुड़मंडी में आयोजित पुष्प वाटिका लीला मंचन का कार्यक्रम भव्यता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पुष्प वाटिका समिति गुड़मंडी द्वारा प्रभु श्रीराम,लक्ष्मण, सीता, श्रीगणेश और मां पार्वती के दिव्य स्वरूपों का स्वागत, पूजन किया गया साथ ही पुष्प वाटिका लीला से पूर्व नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
रमाकांत गुप्त की अगुआई, व्यवस्थादि और राम मोहन गुप्त के संचालन में आयोजित उपरोक्त कार्यक्रमों में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डा इरा श्रीवास्तव, सभासद संकटा देवी कुमुदेश शंकर शुक्ल, सभासद नई बस्ती श्वेता शर्मा ने उपस्थित रहकर आयोजकों व प्रतिभावान बच्चों का उत्साह वर्धन किया साथ ही पचास वर्षों से आयोजित पुष्प वाटिका लीला के संयोजन हेतु रमाकांत गुप्त सहित समस्त सहयोगियों के प्रयासों की सराहना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागी बच्चों को पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अचल मौर्य ने कर्णप्रिय भजन, सेजल शर्मा, साक्षी शाह, रिमझिम शाह, पीहु गुप्ता, आस्था शाह, आरोही गुप्ता, प्रियांशी शाह, स्तुति गुप्ता, प्रियांशी मिश्रा, डाली, ईशा गुप्ता, अंशिका दिवाकर, आशमी पास्थक, अनुराधा मिश्रा,अभिमान गुप्ता आदि की मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी की सराहना प्राप्त की। इस अवसर पर रमाकांत गुप्त ज्वाला प्रसाद गुप्त, रघुबीर मित्तल, राम मोहन गुप्त, शरद गुप्त, पिंटू बाथम, संजय गुप्त, बजरंग शर्मा, राजेश गुप्त, महेश पुरी, अजय सिंह, दिनेश कुमार सर्राफ, रामकृष्ण पुरी गांधी, मनीष गुप्त, राम प्रकाश गुप्त, कन्हैया गुप्त, नीरज रस्तोगी, सरोजिनी अवस्थी, अंकिता गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु, दर्शक उपस्थित रहे। आयोजकों की ओर से सेठ प्रसाद ट्रस्ट और सर्वराहकार विपुल सेठ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समस्त उपस्थित जन को प्रभु प्रसाद - फल वितरित किए गए और सम्मान्य अतिथि वृंद को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments