● कैबिनेट मंत्री नंदी की मौजूदगी में एयर शो आज, 72 साल बाद वायुसेना को मिलेगा नया ध्वज, राज्यपाल व मंत्री जितिन प्रसाद का कार्यक्रम स्थगित
प्रयागराज। वायुसेना दिवस पर होने वाले एयर शो के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' होंगे। कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले शनिवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का कार्यक्रम स्थगित हो गया। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी नहीं आ रहे। वायुसेना दिवस के कार्यक्रम के लिए प्रयागराज के सभी वरिष्ठ अफसरों ने पूरे दिन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में लोगों के प्रवेश और निकास के रास्तों के साथ ही परेड व संगम की ओर तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एडीएम सिटी मदन कुमार सहित सभी अधिकारियों की टीम जुटी रही। किले के आसपास व्यवस्था दुरुस्त करने और आने वाले लोगों के बैठने के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। एडीएम सिटी ने बताया कि राज्यपाल और लोक निर्माण विभाग के मंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया है।एयरफोर्स डे पर रविवार को बम्हरौली में होने वाली परेड के दौरान भारतीय वायुसेना को 72 साल बाद नया ध्वज मिलेगा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान की मौजूदगी में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी नए ध्वज का अनावरण करेंगे। सबसे पहले छोटे मोबाइल मंच पर खड़े होकर चार वायु योद्धा ध्वज वायुसेना प्रमुख के सामने लाएंगे। उसके बाद जैसे ही वायुसेना प्रमुख नए ध्वज का अनावरण करेंगे, पर्दे के पीछे से दो ड्रोन ध्वज के एक बड़े संस्करण को लेकर उड़ेंगे। फिर नई पताका को ध्वज स्तंभ पर भी फहराया जाएगा, जो परेड स्थल पर स्थापित होगा। जैसे-जैसे नया ध्वज ऊपर फहराता हुआ उठेगा, पुराने झंडे को नीचे खींच लिया जाएगा। पुराने ध्वज को पूरे सम्मान के साथ मोड़कर वायु सेना प्रमुख को सौंप दिया जाएगा। पुराने ध्वज को वायु सेना संग्रहालय में एक प्रदर्शनी के रूप में शामिल किया जाएगा। इसके बाद, वायुसेना के योद्धाओं और अधिकारियों की एक टीम परेड में नई पताका लेकर जाएगी। एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर वायु सेना के नए ध्वज के साथ नीची उड़ान भी भरेगा।सेना के पीआरओ ग्रुप कैप्टन समीर गंगा खेड़कर का कहना है कि भारतीय वायुसेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करने के लिए नया ध्वज बनाया गया है। नए ध्वज के ऊपरी दाएं कोने में ओर वायुसेना का लोगो शामिल किया गया है। वर्तमान में वायुसेना का ध्वज नीले रंग का है, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज और उसके रंगों यानी केसरिया, सफेद और हरे रंग का चक्र है। इस ध्वज को आजादी के बाद 1951 में अपनाया गया था। गौरतलब है कि पिछले साल चंडीगढ़ में वायु सेना दिवस पर आयोजित परेड में भारतीय वायु सेना की नई काम्बैट यूनिफार्म (युद्धक वर्दी) लांच की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments