चंडीगढ़: जालंधर में रविवार देर रात एक घर में आग लगने से मरने वालों की संख्या अब 6 हो गई है। भयानक हादसे में बुरी तरह से झुलसे परिवार के मुखिया इंद्रपाल घई ने सोमवार सुबह लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मौत की वजह देर रात फ्रिज पर हुआ धमाका था, जो सात महीने पहले ही खरीदा था। इस आगजनी में परिवार के तीन मासूमों की भी मौत हो गई है। पंजाब के जालंधर में दर्दनाक हादसा हुआ है। देर रात घर पर रखे फ्रिज में हुए जोरदार धमाके की वजह से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस आगजनी की घटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 6 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। मरने वालों में घर के मुखिया भाजपा नेता यशपाल घई, उनका बेटा इंद्रपाल घई, इंद्रपाल की पत्नी रुचि, तीन बच्चे दीया, अक्षय और मंशा शामिल हैं। यशपाल की पत्नी बुजुर्ग बलबीर कौर जो घटना के वक्त पड़ोसियों के घर गई हुई थी, सुरक्षित बच गई हैं। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त सारा परिवार ड्राइंग रूम में टीवी देख रहा था। इस बीच अचानक घर के फ्रिज में जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद पूरे घर में आग लग गई। गैस की गंध इतनी तेज थी कि घर के भीतर बैठे परिवार के सदस्य कुछ सोच-समझ पाते बेहोशी की हालत में आग में घिर गए। पड़ोसी ने भयानक आग देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ही घर में बुरी तरह से झुलसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने परिवार 3 के सदस्यों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर देख उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। एक की मौत सोमवार सुबह हुई। घर में गैस के कारण इतनी भीषण आग लगी हुई थी कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी देर रात तक इस पर काबू पाने में लगे रहे। मृतक यशपाल घई के भाई राज घई ने बताया कि उनके भाई ने अभी 7 महीने पहले ही एक नया डबल डोर फ्रिज खरीदा था। देर रात उसके कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई। पुलिस अधिकारी हरदेव सिंह ने बताया कि अभी तक जांच में सामने आया है कि फ्रिज की गैस लीक होने के कारण ब्लास्ट हुआ था। गैस लीक होने से परिजनों का दम घुट गया।
सोमवार, 9 अक्टूबर 2023
चंडीगढ़ / फ्रिज का कंप्रेसर फटने के बाद घर में लगी आग, चली गई 6 लोगों की जान

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments