मिर्जापुर।उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में एक बड़ा बस हादसा हो गया।यहां थाना संतनगर क्षेत्र के ददरी बंधा गांव के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं दर्जन भर से अधिक घायल बताए जा रहे हैं।बस में लगभग 35 यात्री थे।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनंन्दन सहित पुलिस के अन्य अधिकारी पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला मण्डलीय अस्पताल भिजवाया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह मिर्जापुर से शिवराज नाम की निजी बस लगभग 35 यात्रियों को लेकर हलिया के कुशियरा जा रही थी।संत नगर थाना क्षेत्र के ददरी बंधा गांव के पास ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई।जैसे ही स्थानीय लोगों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बचाया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा घायल हैं।सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है। मौके पर जाकर पड़ताल के बाद सही जानकारी दी जाएगी
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023
मिर्जापुर में सवारियों से भरी बस पलटी, 5 की मौत,12 से अधिक घायल

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments