Breaking

सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

लखीमपुर खीरी के गन्ना किसानों को बड़ी राहत, बजाज ग्रुप की तीन चीनी मिलों ने 424 करोड़ किया भुगतान

● गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी : सरकार के प्रयासों से 424 करोड़ रुपये का हुआ भुगतान

● किसानों को बकाया रकम मिलने से चेहरे पर आएगी चमक, अच्छे से मनेगा त्यौहार

लखीमपुर खीरी 30 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की बड़ी गन्ना बेल्ट लखीमपुर खीरी के किसानों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। खीरी में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के मामले में प्रदेश सरकार का सार्थक प्रयास रंग लाया। सरकार के बढ़ते दबाव के चलते दीपावली पर्व से पहले सोमवार को बजाज ग्रुप की तीनों बड़ी चीनी मिलों ने किसानों के बकाया गन्ना का भुगतान के कुल 424 करोड रुपए का भुगतान संबंधित किसानों के सीधे बैंक खाते में भेज दिया। किसानों को बकाया रकम मिलने से उनके चेहरे पर चमक आएगी।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि गन्ना किसानों के हित काे प्राथमिकता देते हुए बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने के लिए सरकार से प्राप्त निर्देशों के क्रम में शासन प्रशासन ने कड़े से कड़े कदम उठाए। सरकार के सार्थक प्रयासों, उठाए गए कड़े कदम के चलते खीरी जिले के किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान उनके खातों में अंतरित हो सका है। 

डीएम ने बताया कि बजाज चीनी मिल गोला ने 184 करोड़, बजाज चीनी मिल पालिया ने 157 करोड़, एवं बजाज चीनी मिल खंभारखेड़ा ने 82 करोड रुपए का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान संबंधित गन्ना किसानों के खातों में भेजा है। बताते चलें कि जिला प्रशासन की ओर से चीनी मिलों द्वारा किसानों को किए जा रहे भुगतान की सतत समीक्षा की जा रही है। कहीं किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments