मधुमेह पीड़ित लोगों के लिए जहां कृषि वैज्ञानिकों ने शुगर फ्री काले रंग की आलू की पैदावार शुरू करके बाजार में उतरी है वह रुपए किलो फुटकर में बेची जा रही है। बता दे कि आमतौर पर बाजार में बिकने वाली आलू शुगर को बढ़ाने में अधिक रोल निभाती है। डॉक्टर जैसे मरीजों को आलू चावल पहले बंद करते हैं अब कृषि वैज्ञानिकों ने शुगर के मरीज हेतु वरदान के रूप में ब्लैक आलू भेजी है। वही प्याज अब आंखों से आंसू बहाने पर मजबूर कर रही है। बाजार में छोटा दाना की प्याज 60 से 70 रुपए किलो तो बड़ी प्याज 80 रुपए किलो तक बिक रही है। वही 200- 300 रुपए किलो टमाटर अब 15 से 20 रुपए किलो में बिक रहा है।
रविवार, 29 अक्टूबर 2023
शुगर फ्री आलू 30 रुपए किलो तो प्याज 80 में।

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments