Breaking

रविवार, 29 अक्टूबर 2023

शुगर फ्री आलू 30 रुपए किलो तो प्याज 80 में।

 मधुमेह पीड़ित लोगों के लिए जहां कृषि वैज्ञानिकों ने शुगर फ्री काले रंग की आलू की पैदावार शुरू करके बाजार में उतरी है वह रुपए किलो फुटकर में बेची जा रही है। बता दे कि आमतौर पर बाजार में बिकने वाली आलू शुगर को बढ़ाने में अधिक रोल निभाती है। डॉक्टर जैसे मरीजों को आलू चावल पहले बंद करते हैं अब कृषि वैज्ञानिकों ने शुगर के मरीज हेतु वरदान के रूप में ब्लैक आलू भेजी है। वही प्याज अब आंखों से आंसू बहाने पर मजबूर कर रही है। बाजार में छोटा दाना की प्याज 60 से 70 रुपए किलो तो बड़ी प्याज 80 रुपए किलो तक बिक रही है। वही 200- 300 रुपए किलो टमाटर अब 15 से 20 रुपए किलो में बिक रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments