Breaking

शनिवार, 21 अक्टूबर 2023

लखीमपुर / 05 नवंबर को अवधी सुरों से सराबोर होने को तैयार "अवध संध्या", तैयारियों को मिला अंतिम रूप

● 5 नवंबर को सुविख्यात लोकगायिका संजोली पांडेय सुरमयी आवाज से बिखेरेंगी जादू

लखीमपुर। नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दशहरा मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में प्रख्यात अवधी लोकगायिका संजोली पांडेय अपने सुरों से संजोएंगी "अवध संध्या"। मेला मैदान के सांस्कृतिक पांडाल में आगामी 5 नवंबर को आयोजित होने वाले इस सुरमयी कार्यक्रम को भव्य व दिव्य रूप देने के लिए भारतीय अवधी समाज ने कमर कस ली है। इस संदर्भ में आज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं भारतीय अवधी समाज अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक संपन्न कर व्यापक रणनीति बनाई गई। बैठक का संचालन संस्था महासचिव डॉ प्रदीप गुप्ता ने किया।
भारतीय अवधी समाज महासचिव डॉ गुप्ता ने बताया कि सुर - साज के ताने बाने से सुसज्जित अवध संध्या के मंच पर राष्ट्रीय ख्यातिबलब्ध लोकगायिका श्रीमती संजोली पांडेय की प्रस्तुति वास्तव में मंत्रमुग्ध कर देने वाली होगी। उन्होंने बताया कार्यक्रम को भव्य व दिव्य स्वरूप देने के लिए अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर व्यापक कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। संस्था के पदाधिकारियों को अलग अलग दायित्व देकर उनके क्रियावन्यन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

डॉ गुप्ता ने बताया कि बैनर व पोस्टर तैयार कर लिए गए हैं। संस्था सदस्य जनसम्पर्क भी कर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अरोडॉ, संगठन मंत्री रेणुका टण्डन, विशेष शर्मा, उस्मान खान, इमरान हुसैन, शारिक खान, फारुख सरल, कौशल वर्मा आदि लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments