Breaking

गुरुवार, 28 सितंबर 2023

गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था अतीक के भाई का साला सद्दाम, UP STF ने दिल्ली से किया गिरफ्तार


उमेश पाल मर्डर केस में यूपी एसटीएफ को एक और कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद के साले सद्दाम को गिरफ्तार किया है. वह हाल ही में दुबई से लौटा था और दिल्ली में छुपा हुआ था. गर्लफ्रेंड से मिलने जाने के दरमियान उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा था अतीक के भाई का साला सद्दाम, UP STF ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
उमेश पाल मर्डर केस में सद्दाम अरेस्
माफिया अतीक अहमद के भाई के साले को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. उमेश पाल मर्डर केस में अशरफ अहमद के साले सद्दाम को दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया गया है. सद्दाम पर एक लाख रुपए का इनाम था. सद्दाम अपनी गर्ल फ्रेंड अनम से मिलने जा रहा था तब यूपी एसटीएफ ने दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद सद्दाम दुबई भाग गया था. कुछ महीने दुबई रुकने के बाद भारत वापस लौटा था. सद्दाम दिल्ली में छुपा हुआ था. वह अतीक अहमद गैंग से जुड़ा हुआ था. सद्दाम अपने जीजा अशरफ से जुड़ कर अवैध जमीनों पर कब्जा करने और धमकी देने का काम करता था. अशरफ जब बरेली जेल में बंद था तब सद्दाम ही जेल में अशरफ की लोगों से मुलाकात करवाता था.
उमेश पाल हत्याकांड के बाद सद्दाम अंडरग्राउंड हो गया था. पुलिस के मुताबिक, सद्दाम पुलिस से बचने के लिए कर्नाटक, मुंबई, दिल्ली में नाम बदलकर छुप रहा था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments