Breaking

शनिवार, 9 सितंबर 2023

प्रयागराज / पुरानी रंजिश में कहासुनी के बाद लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली, दो युवक घायल!, मनकामेश्वर read more

प्रयागराज के यमुनानगर के कौंधियारा थाना क्षेत्र के अतरी खुर्द गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसी दौरान गोली चलने से दो युवक घायल हो गए। गोली युवकों की जांघ में लगी है। उन्हें स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक को कब्जे में ले लिया है।कौंधियारा थाना क्षेत्र के अतरी खुर्द गांव में पुरानी रंजिश को लेकर संतोष नाम के युवक ने गांव के ही दिनेश और मनीष को गोली मार दी। घटना शनिवार को दोपहर में हुई कहासुनी के दौरान विवाद बढ़ गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। गोली मारने वाला आरोपी फरार हो गया। उसकी लाइसेंसी बंदूक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घायलों को उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल भेजवाया गया।

● मनकामेश्वर मंदिर में महिला से छेड़छाड़ थानाध्यक्ष अनिल भगत की त्वरित कार्रवाई से अभियुक्त हिरासत में :
प्रयागराज :शहर के कीडगंज थाना क्षेत्र में स्थित मनकामेश्वर मंदिर के बाहर सो रही एक मानसिक रूप से कमजोर महिला के पास पहुंचे तीन युवकों ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी शोर मचाने पर वह तीनों भाग निकले शुक्रवार को इस मामले में पुलिस को मनकामेश्वर मंदिर के पुजारी सुशील त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि यह घटना सीसीटीवी में कैद है फुटेज के जरिए पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान की तीनों आरोपी कृष्णा नगर कीडगंज के रहने वाले हैं जिनके नाम मंटू कुमार, फैसल शहबान हैं थानाध्यक्ष कीड़गंज अनिल भगत की त्वरित कार्रवाई से तीनों अभियुक्तों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज़ करने के बाद तीनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया।
मनकामेश्वर मंदिर प्रयागराज का पहला श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू करने वाला मंदिर हैं
संगम नगरी के यमुना किनारे स्थित मनकामेश्वर मंदिर पौराणिक महत्व का धार्मिक स्थल है मंदिर में भगवान भोलेनाथ विराजमान है मंदिर में रोजाना सैकड़ो श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं सोमवार के दिन हजारों की भीड़ में लोग होते है सावन माह में तो लाखों की भीड़ में उमड़ती है जिसको संभालना मुश्किल हो जाता है अब इस मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू है महिलाओं एवम युवतियों को अब अमर्यादित कपड़ों पर एंट्री नहीं मिलती हैं ड्रेस कोड लागू करने वाला प्रयागराज का यह पहला मंदिर है।

शराब के लिए रंगदारी न देने पर युवक के ऊपर ईंट पत्थर से हमला
 प्रयागराज थाना पूरा मुक्ति क्षेत्र के अंतर्गत मोहद्दीनपुर बरेठा निवासी भैरव लाल पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल पिछले बीते दिन किसी काम के लिए मजदूर को बुलाने पंतरवा गांव जा रहा था कि रास्ते में खड़ा राहुल पुत्र फूलचंद गाली देकर रोकते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा जब भैरव लाल इनका विरोध किया तो राहुल ने ईंट।पत्थर उठाकर भैरव लाल को मरने लगा जिससे भैरव लाल को सर में गंभीर चोटें आई राहुल का गुस्सा इतने में भी नहीं शांत हुआ तो राहुल ने भैरव की मोटरसाइकिल को भी तोड़ दिया जिसकी सूचना पीड़ित ने संबंधित चौकी को दिया व सारी घटना से अवगत कराया तो चौकी में तैनात  पुलिस कर्मचारियों ने भैरव लाल को आश्वासन देते हुए कहा कि पहले जाओ मरहम पट्टी करवा कर आओ तब हम कार्यवाही करेंगे पीड़ित का कहना है कि जब मैं मरहम पट्टी करवा करके आया तो तैनात चौकी में पुलिस बल के द्वारा थाने पर मुकदमा लिखे
जाने की बात कह करके टाल दिया गया यह सुनकर पीड़ित दुखी होकर न्याय की गुहार के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक  के पदाधिकारी से मदद मांगी भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना पूरा मुक्ति के इंस्पेक्टर से जाकर मुलाकात किया व‌ पीड़ित व्यक्ति के साथ न्याय की मांग की थाना प्रभारी पूरा मुक्ति ने मामले की जानकारी कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई का आश्वासन दिया मौके पर जमुना पार प्रभारी अफसर अली युवा संगठन मंत्री पंकज पासी कल्लू कम्मू शंकर दादा राम आसरे व कुछ महिलाएं भी उपस्थित रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments