प्रयागराज । पीसीएस ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने पत्नी के खिलाफ की गयी शिकायत को वापस लेने में खुद का फैसला बताया है। उनका कहना है कि किसी के दबाव में नही अपनी बेटियों के भविष्य के लिए ज्योति मौर्या के साथ रहना चाहते हैं। आलोक मौर्या और ज्योति मौर्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। आलोक ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। शिकायत वापस लेने के बाद से आलोक और ज्योति के बीच कोई बात नही हुई है। आलोक के मुताबिक 28 अगस्त को जांच कमेटी के सामने मुझे सुबूत पेश करने के लिए बुलाया गया था। मेरे पास ज्योति के खिलाफ ठोस सुबूत भी है पर इस झगड़े को मैं आगे नही बढ़ाना चाहता हूं। चर्चा यह भी रही कि इस शिकायत को वापस लेने में आलोक और ज्योति के बीच बड़ी “डील” हुई है। इस पर साफ तौर आलोक ने कहा कि कोई डील नही हुई है। हम अपनी बेटियों के भविष्य को लेकर यह फैसला लिए है। जिससे बच्चों के भविष्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आये। उन्होंने कहा कि ज्योति मौर्या के खिलाफ डायरी के पन्नों में दर्ज भ्रष्टाचार की शिकायत वायरल होने के बाद मेरी और ज्योति मौर्या की कोई बातचीत ही नहीं हुई। शिकायत हमने की थी और शिकायत वापस लेना मेरा निर्णय है। इसमें किसी का कोई दबाव मेरे ऊपर नहीं है। 22 को मामले में होगी सुनवाई आलोक मौर्या और ज्योति के मामले में 22 सितंबर को प्रयागराज के फैमिली कोर्ट में ज्योति मौर्या द्वारा दायर की गई तलाक की अर्जी पर सुनवाई होनी है। वह ज्योति मौर्या के साथ रहना चाहते हैं। साथ रहने का मकसद उनकी दोनों बेटियां है। 22 सितंबर को परिवार न्यायालय में यही हलफनामा दिया जायेगा। अब देखना यह है कि ज्योति मौर्या इस मामले में क्या करती है।
रविवार, 10 सितंबर 2023
नया मोड़ / ज्योति मौर्या मामला पति आलोक ने वापस ली शिकायत read more ....

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments