Breaking

बुधवार, 6 सितंबर 2023

शिक्षक सम्मान से अलंकृत हुयीं आर्यकन्या इंटर कालेज की शिक्षिका अर्चना गुप्ता

● अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धूमधाम से संपन्न किया शिक्षक दिवस समारोह

लखीमपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीमपुर खीरी (अवध प्रान्त) शाखा द्वारा आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में अर्चना गुप्ता, प्रवक्ता, भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कालेज को भी अन्य शिक्षकों - शिक्षिकाओं सहित "शिक्षक सम्मान" प्रदान कर सम्मानित किया गया। हाल ही में भारत विकास परिषद लखीमपुर खीरी शाखा द्वारा भी गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती अर्चना गुप्ता को आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया था।
ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व अर्चना गुप्ता को जनपद मुख्यालय पर माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित जनपदीय शिक्षक सम्मान समारोह में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में माननीय आयुक्त लखनऊ मंडल द्वारा 'शिक्षक सम्मान' प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है।
अर्चना गुप्ता को प्राप्त उपरोक्त सम्मान हेतु राम मोहन गुप्त, डा डी एन मालपानी, कुलदीप गुप्त, अमित मिश्र, सौरभ गुप्त, अर्चित महेंद्र, तरुण साहू, तुषार गुप्त, उत्तम गुप्ता, डा आशुतोष गुप्त, गौरव बाथम, मिथलेश गुप्त, सुनील गुप्त, अर्चित मोहन, अलका अग्रवाल, नमिता गुप्ता, श्रुति गुप्ता, मनीषा, अपेक्षा गुप्ता, अनिल कुमार श्रीवास्तव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभेच्छाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments