नई दिल्ली भारत में G 20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई। पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश का नाम लेते समय 'भारत' शब्द का इस्तेमाल किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ दुनिया भर के 19 देश और ईयू ने स्थान ग्रहण किया। नयी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहचान 'भारत' का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता के तौर पर पेश की गई है। सरकार ने जी20 के कई आधिकारिक दस्तावेजों में देश के लिए 'भारत' शब्द का इस्तेमाल किया है। संविधान में देश के लिए 'इंडिया' के साथ-साथ 'भारत' शब्द का उपयोग किया गया है।आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह एक सोच-समझकर लिया गया फैसला है। मोदी ने 'भारत मंडपम' में जब शिखर सम्मेलन को संबोधित किया, उस समय उनके सामने रखी नाम पट्टिका में 'भारत' लिखा था। जी20 के प्रतिनिधियों और अन्य अतिथियों को 'प्रेजीडेंट ऑफ भारत' के नाम से रात्रिभोज का निमंत्रण भेजा गया है। इस कदम ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।प्रधानमंत्री मोदी ने दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' की अवधारणा दुनिया का मार्गदर्शन कर सकती है। अगर हम कोविड-19 को हरा सकते हैं, तो हम युद्ध के कारण पैदा हुई विश्वास की कमी को भी दूर कर सकते हैं। यह भारत में लोगों का जी20 बन गया है, 60 से अधिक शहरों में 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए भारत जी 20 के अध्यक्ष के रूप में पूरी दुनिया से विश्वास की कमी को एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील करने की अपील करता है। अब समय आ गया है कि वैश्विक भलाई के लिए हम सब साथ मिलकर चलें भारत की जी20 अध्यक्षता देश के अंदर और बाहर,दोनों जगह समावेश का प्रतीक बन गई है।दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन में अपने उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता देश के अंदर और बाहर 'सबका साथ' का प्रतीक बन गई है। यह भारत में लोगों का G20 बन गया है और देश भर में 200 से अधिक बैठकें आयोजित की गईं। दुख की इस घड़ी में पूरी दुनिया मोरक्को के साथ है, हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद दुनिया विश्वास की कमी से जूझ रही है तथा युद्ध ने इसे और गहरा कर दिया है। हम ऐसे दौर में जी रहे हैं, जब सदियों पुरानी समस्याएं जवाब मांग रही हैं, हमें मानव-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की जरूरत है।कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों। इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है। हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं।मैं आप सबकी सहमति से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले मैं अफ्रीकन यूनियन अध्यक्ष को G 20 के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं। कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ (एयू) के अध्यक्ष, अज़ाली असौमानी ने G 20 का स्थायी सदस्य बनने पर अपना स्थान ग्रहण किया।और भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना आभार जताया,,,,,,।
शनिवार, 9 सितंबर 2023
Home
/
राष्ट्रीय
/
भारत' शब्द का इस्तेमाल किया, पीएम मोदी ने कहा- 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास'
भारत' शब्द का इस्तेमाल किया, पीएम मोदी ने कहा- 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास'
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments