प्रयागराज शहर के सिविल लाइंस में जीवन ज्योति अस्पताल के कर्मचारी प्रह्लाद सिंह से दिनदहाड़े सात लाख रुपये लूट लिए गए। घटना तब हुई जब वह मंगलवार दोपहर बैंक से पुराने नोट बदलकर लौट रहा था। तभी मैक्स शोरूम के पीछे वाली सड़क पर बाइकसवार दो बदमाश नकदी भरा बैग लूटकर भाग निकले। पैसा अस्पताल का था। पुलिस देर रात तक तलाश में जुटी रही लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला।
प्रह्लाद कीडगंज का रहने वाला है और जीवन ज्योति अस्पताल में कैशियर का काम करता है। मंगलवार दोपहर को वह अस्पताल के ही एक अन्य कर्मचारी अनिरुद्ध सिंह यादव के साथ बाइक से सिविल लाइंस आया। यहां वह अस्पताल का सात लाख रुपये लेकर संगम पैलेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचा। उसके पास पुराने नोट थे जिसे उसने बैंक में नए नोट में बदलवाया और फिर नकदी एक बैग में रखकर साथी संग वापस लौटने लगा। उसने पुलिस को बताया कि उसके साथी को एक कागज जमा करना था, ऐसे में दोनों मैक्स शोरूम के पीछे की सड़क पर पहुंच गए।इसके बाद अनिरुद्ध वहां स्थित पीएनबी हाउसिंग लोन के कार्यालय में चला गया। जबकि प्रह्लाद नीचे ही खड़े होकर उसका इंतजार करने लगा। उसने बताया कि अचानक बाइक सवार दो युवक उसके करीब आए। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही पीछे बैठे युवक ने उसके कंधे पर टंगा नकदी भरा बैग छीन लिया और फिर अपने साथी संग भाग निकला। वह शोर मचाते हुए पीछे दौड़ा, लेकिन कुछ ही देर में लुटेरे आंखों से ओझल हो गए। जानकारी पर अनिरुद्ध भी आ गया। देर रात उसकी तहरीर पर अज्ञात में केस दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस भानु प्रताप ने बताया कि जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि बदमाश हेलमेट पहनकर आए थे। बाइक चलाने वाले व पीछे बैठे उसके साथी दोनों ने हेलमेट लगा रखा था। इससे आशंका यह भी जताई जा रही है कि हो सकता है कि लुटेरे स्थानीय हों और उन्हें पहचाने जाने का डर हो। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे यह भी आशंका ताई जा रही है कि लुटेरे बैंक से ही अस्पतालकर्मियों के पीछे लगे थे। दरअसल प्रह्लाद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बैंक से नकदी लेकर निकलने के करीब 15 मिनट बाद ही यह वारदात हुई। बदमाश सीधे उसके पास आए और बैग पर झपट्टा मारा। यानी उन्हें मालूम था कि नकदी बैग में है। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments