Breaking

सोमवार, 4 सितंबर 2023

अमेठी / आल्हा ऊदल की शौर्य गाथाएं सुन श्रोताओं की फड़कीं भुजाएं

नयाकोट गांव में माता फूलमती धाम के 11 वें स्थापना दिवस पर आल्हा गायन कार्यक्रम आयोजित

अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना 
क्षेत्र के रामनगर उर्फ नयाकोट गांव में हर वर्ष की भांति माता फूलमती धाम के 11 वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम के आयोजक समर बहादुर सिंह के संयोजन में आल्हा खंड के वीर रस से आल्हा गायन का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
आयोजित आल्हा गायन कार्यक्रम में आल्हा गायक राजपति सिंह एवं गायन मंडली राम सजीवन साहब लाल द्वारा आल्हा खंड के वीर आल्हा ऊदल मलखान के शौर्य गाथाओं के माध्यम से नैनागढ़ की लड़ाई का वर्णन सुनाया गया आल्हा ऊदल एवं मलखान के वीरता की शौर्य गाथाओं को सुनकर श्रोताओं में वीर रस का संचार जागृत हो गया एवं भुजाएं भी फरक उठी इस दौरान आल्हा गायन कार्यक्रम के आयोजक समर बहादुर सिंह एडवोकेट ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान सीडीपीओ रीता सिंह भारत कुमार सिंह शीला श्रीवास्तव वी एन तिवारी कुलभूषण शर्मा राम पियारे यादव राजू मिश्रा बसंत लाल राजदुलार यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- रामनगर उर्फ नायकोट गांव के फूलमती धाम पर आल्हा गायक मंडली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments