Breaking

शनिवार, 16 सितंबर 2023

लुटेरों की बाइक पर लिखा था पश्चिम बंगाल का नंबर, धूमनगंज की ओर जाते दिखे

लुटेरों की बाइक पर लिखा था पश्चिम बंगाल का नंबर, धूमनगंज की ओर जाते दिखे

प्रयागराज सिविल लाइंस में जीवन ज्योति अस्पताल के कर्मचारी से सात लाख की लूट करने वाले बदमाशों ने अपनी बाइक पर पश्चिम बंगाल का नंबर लिखाया था। पुलिस का मानना है कि उन्होंने फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया है। यह भी पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद वह सुभाष चौराहे से सरदार पटेल मार्ग होते हुए भागे। वह आखिरी बार कैमरे में धूमनगंज की ओर जाते दिखे हैं।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को पुलिस की दो अलग-अलग टीमों ने घटनास्थल से लेकर बैंक व अन्य कई रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज से पता चला कि लुटेरों की बाइक पर पश्चिम बंगाल का नंबर लिखा था। आशंका जताई जा रही है कि लुटेरों ने फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक का इस्तेमाल किया। वहीं, फुटेज से ही यह भी पता चला कि लुटेरे वारदात के बाद सुभाष चौराहे और फिर एसपी मार्ग, हॉटस्टफ चौराहे से बाएं मुड़कर भागे।कैमरे के फुटेज में वह आखिरी बार धूमनगंज की ओर जाते दिखे हैं। इस पर पुलिस व एसओजी की टीम धूमनगंज, कैंट इलाके में लुटेरों की सुरागरशी में जुटी रही। फिलहाल, उनका कुछ पता नहीं चल सका है। एसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। लुटेरों की तलाश की जा रही है।बैंक में किसी से लगातार फोन पर बात करता रहा था अनिरुद्ध सूत्रों के मुताबिक, नोट बदलने के दौरान कर्मचारी अनिरुद्ध सिंह यादव लगातार किसी से फोन पर बातें करता रहा था। सीसीटीवी फुटेज से इसका पता चला। फिलहाल, यह पता लगाया जा रहा है कि वह इतनी देर तक किससे बात करता रहा। इस बारे में उसके साथ ही उसके साथी प्रह्लाद सिंह से भी पूछताछ की गई। बता दें कि अनिरुद्ध अकाउंट मैनेजर जबकि प्रह्लाद अकाउंट स्टोर क्लर्क है। पुलिस दोनों की सीडीआर भी निकलवाने में जुटी है।इस मामले में जीवन ज्योति अस्पताल की निदेशक डॉ.वंदना बंसल ने बताया कि दोनों उनके भरोसेमंद कर्मचारी हैं और अस्पताल में सालों से काम कर रहे हैं। पहले भी वह अस्पताल का पैसा लेकर बैंक जाते रहे हैं। हालांकि, उन्होंने लापरवाही बरती है। वह हमेशा पैसे लेकर कार से जाया करते थे। लेकिन बुधवार को वह बाइक से गए और इस बारे में किसी को नहीं बताया। क्या वह पहली बार बाइक से गए, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन बार से वह बाइक से जा रहे थे। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि बैंक से कोई उनके पीछे लग गया हो।सिविल लाइंस में जीवन ज्योति अस्पताल के कर्मचारी प्रह्लाद सिंह से एक दिन पहले मैक्स मॉल के पीछे स्थित सड़क से दिनदहाड़े सात लाख रुपये लूट लिए गए। हेलमेट पहनकर आए बाइक सवार दो बदमाश उससे नकदी भरा बैग छीनकर भाग निकले थे। दोनों अस्पताल का सात लाख रुपये के पुराने नोट बदलवाकर वहां पहुंचे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments