ग्रेटर नोएडा ÷ शनिवार दिनांक 2 सितम्बर को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ का सदर तहसील पर दूसरे दिन भी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में धरना जारी रहा संगठन के राष्ट्रीय मीडिया रमेश कसाना ने बताया सदर तहसील पर हो रही अनियमितताओ को लेकर 1 सितम्बर को किसान एकता संघ के बैनर तले पंचायत हुई थी पंचायत में अधिकारीयों के ना पहुंचने पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रोजाना अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने व सोमवार को तहसील कार्यालय से जिला मुख्यालय तक पैदल कूच करने का ऐलान किया गया जिसके बाद तहसील प्रशासन के हाथ पैर फूल गये किसानों को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन किसान नहीं माने आज दोपहर 1 बजे किसानों के बीच एसडीएम अंकित कुमार व तहसीलदार सदर डॉ अजय कुमार पहुचे किसानों के बीच नतमस्तक होते हुए किसानों की सभी समस्याओं को गम्भीरता से सुना और किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतू महीने के पहले मंगलवार को समस्या निस्तारण कराने के लिए दिन निर्धारित किया गया किसानों ने तहसील से संबंधित समस्याओं को लेकर 6 सूत्रिय मांगो का ज्ञापन एसडीएम सदर अंकित कुमार को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने मांग की बाढ़ से पीड़ित किसानों तुरंत सरकार से मुआवजा दिलाना,दाख़िल खारिज,हिस्सा प्रमाण पत्र,वारिसान ,मूल निवास,जाति प्रमाण पत्र,केसीसी लोन ज़मा करने के बाद खतौनी तुरंत हटाना व आय प्रमाण पत्र को आर्थिक आधार पर बनाने की मांग की गई एसडीएम सदर अंकित कुमार व तहसीलदार डॉ अजय कुमार द्वारा किसानों की तहसील से संबंधित सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया अधिकारीयो के अनुरोध पर किसानों ने तब जाकर अपना धरना समाप्त कर दिया इस मौके चौधरी बाली सिंह,देशराज नागर,पंडित प्रमोद शर्मा,वनीश प्रधान श्रीकृष्ण बैसला,पप्पू प्रधान,सतीश कनारसी,बिक्रम नागर ,अजीत नागर,अमित अवाना,पप्पे नागर,जीतन नागर,अरविंद सेक्रेटरी,जगदीश शर्मा,आशु खान,ओमबीर प्रधान,आजाद प्रधान,सहदेव भाटी,सुमित चपरगढ,सुभाष भाटी,राजेन्द्र चौहान,कृष्ण पंडित, पवन भाटी ,सतवीर भाटी,मनीष पचायतन, अमित नागर,ओमबीर समसपुर,बिज्जन नागर,मेहरबान खान,राममेहर प्रधान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
शनिवार, 2 सितंबर 2023
Home
/
जनपद
/
ग्रेटर नोएडा / तहसील प्रशासन किसानों के सामने हुआ नतमस्तक, किसान एकता संघ ने किया धरना समाप्त
ग्रेटर नोएडा / तहसील प्रशासन किसानों के सामने हुआ नतमस्तक, किसान एकता संघ ने किया धरना समाप्त

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments