पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में बारावफात त्यौहार एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु उपजिलाधिकारी मानिकपुर रामजन्म यादव की अध्यक्षता में एवं प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह की उपस्थिति में पीस कमेटी का आयोजन किया गया । बैंठक में थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ-साथ हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में आगामी बरावफात त्यौहार एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्क रहकर किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल थाने पर सूचना देने हेतु बताया गया । सभी से शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारे के साथ आपसी सौहार्द से दोनों त्यौहारों को मनाने की अपील की गयी ।
गोष्ठी के दौरान चौकी प्रभारी गनीवाँ हारुन रशीद एवं अन्य धिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments