प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइंस के एक बार में विदेशी बार बालाओं का बेली डांस वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आबकारी विभाग सवालों के घेरे में आ गया है, इस मामले में आबकारी विभाग का कहना है कि विभाग ने सिर्फ बार का लाइसेंस दिया है। बार मे डांस कराने की अनुमति देने का अधिकार विभाग के पास नहीं है। मनोरंजन विभाग भी इस वीडियो पर खामोश है, ये मामला प्रयागराज के सिविल लाइंस के इंफिनाइट बिस्त्रो बार एंड रेस्टोरेंट का है। आबकारी विभाग का कहना है इस बार में केवल वाइन सर्व करने की अनुमति उनके विभाग ने दी है। बता दें कि बड़े-बड़े शहरों में बार मे बेली डांस के लिए बाकायदा लाइसेंस जारी होता है।बार मैनेजर नागेंद्र द्विवेदी ने बताया- आपको बता दे कि डांस बार का सबसे ज़्यादा कारोबार मुंबई में है। उसके बाद कई बड़े शहरों में भी बार मे डांस होता है, लेकिन प्रयागराज में मनोरंजन विभाग या आबकारी विभाग ने ऐसी कोई व्यवस्था फिलहाल नही दी है। बार में विदेशी बालाओं के डांस के सवाल के जवाब में इनफिनिटी बिस्त्रो बार के मैनेजर नागेंद्र द्विवेदी का कहना है कि बार के खुलने का एक साल पूरा हुआ था। इसी को सेलिब्रेट करने के लिए तीन दिनों का कार्यक्रम रखा गया था और बाहर से डांसर बुलाई गई थी। मैनेजर के मुताबिक सिर्फ डांस ही नही गजल और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस दौरान हुए थे। तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम में पब्लिक की एंट्री नही थीं, इसमें केवल बार बिजनेस से जुड़े लोग और उनके परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। जिसमें कोई गलत बात नही है।
गुरुवार, 14 सितंबर 2023
प्रयागराज मे मिल रहा है मुंबई का मजा एक बार फिर विदेशी बार बालाओ का बेली डांस

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments