Breaking

शनिवार, 16 सितंबर 2023

ग्रेटर नोएडा / किसान एकता संग के प्रयासों से शुरू हुआ जेपी फार्मूला वन स्पोर्ट सिटी से प्रभावित तीन गांवों का अतिरिक्त मुवावजा

● किसान एकता संघ के अथक प्रयास से जेपी फार्मूला वन स्पोर्ट सिटी से प्रभावित तीन गावों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा देने की हुई शुरुआत

दनकौर ÷शनिवार दिनांक 16 सितम्बर को किसान एकता संघ की बैठक जिला अध्यक्ष पप्पे नागर के आवास गुनपुरा गांव में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता रंजीत ठेकेदार व संचालन सतीश कनारसी ने किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया काफी लम्बे समय से जेपी फार्मूला वन स्पोर्ट सिटी के अन्तर्गत आने वाले गावों के किसानो को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त  मुआवजा दिलाने को लेकर किसान एकता संघ के कार्यकर्ता मांग करते आ रहे थे पूर्व में फार्मूला वन में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस को रोकने के लिए अट्टा गुजरान के शिव मंदिर पर पंचायत भी की गई जिसमें अधिकारीयों के आश्वासन व अनुरोध पर 15 सितम्बर सालारपुर अंडर पास पर होने वाली महापंचायत को स्थगित कर दिया गया जिसको लेकर शुक्रवार को यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह से वार्ता हुई वार्ता सकारात्मक रही वार्ता के दौरान डाॅ अरूणवीर सिंह ने स्पोर्ट सिटी के अन्तर्गत आने वाले गुनपुरा,मथुरापुर व मुस्तफाबाद तीनों गावों के किसानो को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा देने के आदेश जारी किये इन तीन गावों का सोमवार को प्रकाशन किया जाएगा प्रकाशन के पन्द्रह दिन बाद फाइल लगाकर मुआवजा वितरण की शुरुआत कर दी जाएगी इसके अतिरिक्त आवादी निस्तारण व बैकलीज आदि समस्याओं का निस्तारण करने की भी  शुरूआत की जाएगी इस मौके पर सोरन प्रधान,रमेश कसाना,पंडित प्रमोद शर्मा,वनीश प्रधान,गिर्राज भाटी,विक्रम नागर,अजीत नागर,पप्पू प्रधान,अरविंद सेक्रेटरी,पप्पे नागर,अमित अवाना,विदेश नागर,जगदीश शर्मा,देवेन्द्र जगनगपुर,सुमित चपरगढ,ब्रिजेश नवादा,अजब सिंह,डॉ जाफर खान,अमित नागर,सेलक भाटी,करन सिंह कसाना,देवेन्द्र रीलखा,दुर्गेश शर्मा,सरजीत,श्री रमेश,सत्ते भाटी,कृष्ण नागर,कन्नी प्रधान,प्रमोद नागर,अशोक नागर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments