मिर्जापुर शहर के व्यस्ततम इलाके में दिनदहाड़े कैश वैन के गार्ड की हत्या कर 35 लूट की घटना को तीन दिन हो गए मगर पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। बदमाशों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ की टीमें दबिश दे रही हैं। इधर, पुलिस महकमे में कार्रवाई का दौर जारी है। आज शुक्रवार को एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति और सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा पर भी गाज गिरी। दोनों को डीजी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया। हालांकि दोनों अधिकारी मामले का खुलासा होने तक कार्य करते रहेंगे।खुलासा होने के बाद उनके कार्यों की एक बार फिर समीक्षा होगी। अच्छा काम करने पर राहत भी मिलने की उम्मीद है। इससे पहले गुरुवार शाम कटरा कोतवाल, डंकिनगंज चौकी प्रभारी, बीट आरक्षी व पीआरवी बाइक आरक्षी को निलंबित कर दिया गया था। दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ना दूर की बात, अभी तक पुलिस कोई ठोस सुराग तक नहीं मिला है। मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार दोपहर में दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार चार हेलमेट लगाए बदमाशों ने कैश वैन के गार्ड की हत्या कर दी। साथ ही तीन लोगों को घायल कर 35 लाख रुपये लूट कर आराम से निकल गए।कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कटरा कोतवाल वेंकटेश तिवारी, डंकीनगंज चौकी प्रभारी अनिल विश्वकर्मा, पीआरवी बाइक का आरक्षी श्रवण कुमार, बीट आरक्षी जय प्रकाश को निलंबित कर दिया गया। लापरवाही बरतने के मामले में एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति और सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा को भी डीजी कार्यालय संबद्ध कर दिया गया है, फिलहाल दोनों अधिकारी घटना का खुलासा होने तक कार्य करेंगे। एडीजी जोन वाराणसी राम कुमार ने कहा कि एएसपी सिटी और सीओ सिटी को डीजी कार्यालय से संबद्ध करने का आदेश आया है। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अपना काम कर रही है। एएसपी सिटी और सीओ के संबद्धता का संदेश मिला है पर अभी ऐसा किया नहीं गया है। एसपी मिर्जापुर अभिनंदन ने कहा कि फिलहाल दोनों अधिकारी घटना का खुलासा करने में लगे है। घटना खुलने के बाद जो कुछ आएगा। उस आधार पर आगे कार्रवाई तय की जाएगी।
शनिवार, 16 सितंबर 2023
मिर्जापुर / एएसपी और सीओ सिटी पर भी गिरी गाज, जानिए इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments