प्रयागराज विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस का पर्व दो चरणों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य समारोह पूर्वक मनाया गया lकार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा छात्र संसद तथा कन्या भारती के भैया बहनों ने अध्यापन कार्य करते हुए अपने शिक्षकों का सम्मान किया l इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं अनुष्का पांडे ,अन्नपूर्णा सिंह, जैनब बानो, ग्रेसी ग्लेडिस, अलशिया कुरैशी एवं आयुषी सिंह ने "सागर से भी गहरा बंदे गुरुदेव का प्यार है, देख लगाकर गोता इसमें तेरा बेड़ा पार है" सहित कई गीत तथा विद्यालय की शिक्षिका साधना यादव ने "गुरुदेव मेरे दाता मुझको ऐसा वर दो" के गायन से तथा सेजल ने अपने भाषण से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया l सभी गीतों पर विद्यालय के छात्र वासुदेव पांडे एवं चंदन वैश्य ने तबले पर अपनी जादुई उंगलियों का कमाल दिखाया lकार्यक्रम के दूसरे चरण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक तथा पूर्व शासकीय अधिवक्ता हाईकोर्ट शिवकुमार पाल एवं प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ-साथ कर्मचारियों तथा काफी लंबे समय तक शिक्षक का दायित्व निभाने वाले तथा अभी भी विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़कर सेवा कार्य करने वाले चिंतामणि सिंह एवं क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख एवं अपना पूरा समय विद्या भारती को समर्पित करने वाले विजय उपाध्याय को भी "शिक्षक रत्न" से सम्मानित किया l इस अवसर पर समस्त सम्मानित अतिथियों ने सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के विचारों के विभिन्न पहलुओं पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए lकार्यक्रम का कुशल एवं सफल संचालन सत्य प्रकाश पांडे ने तथा आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने किया l
मंगलवार, 5 सितंबर 2023
प्रयागराज / रानी रेवती देवी में शिक्षक दिवस का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments