प्रयागराज नीलसन आई क्यू कम्पनी के सौजन्य से, आज प्रयागराज के सभी कम्पनी के कर्मचारी जिसमे अनिल गुप्ता जी , अजय गुप्ता,मनोज वर्मा जी , मिथिलेश्वर पाण्डेय, विष्णु तिवारी जी ,शशि कुमार पाण्डेय जी , मोहित कपूर जी, अपूर्व अग्रवाल जी,अभिषेक केशरवानी जी, मोहम्मद तौफीक, रोहित सिंह , मनीष कुमार सिंह , अनुराग पाण्डेय जी, उपस्थिति रहे |कम्पनी के कर्मचारियों के सहयोग से पंडित मदन मोहन मालवीय पार्क(मिंटो पार्क) मे जाकर वृक्षारोपण किया
पर्यावरण शब्द का निर्माण दो शब्दों से मिल कर हुआ है। "परि" जो हमारे चारों ओर है"आवरण" जो हमें चारों ओर से घेरे हुए है,अर्थात पर्यावरण का शाब्दिक अर्थ होता है चारों ओर से घेरे हुए। पर्यावरण उन सभी भौतिक, रासायनिक एवं जैविक कारकों की समष्टिगत एक इकाई है जो किसी जीवधारी अथवा पारितंत्रीय आबादी को प्रभावित करते हैं तथा उनके रूप, जीवन और जीविता को तय करते हैं। पर्यावरण वह है जो कि प्रत्येक जीव के साथ जुड़ा हुआ है हमारे चारों तरफ़ वह हमेशा व्याप्त होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments