Breaking

मंगलवार, 26 सितंबर 2023

विश्व पर्यटन दिवस पर कल एक दिवसीय पर्यटन भ्रमण पर गोला जायेगे युवा पर्यटन मित्र

कलेक्ट्रेट से भ्रमण के लिए होंगे रवाना, विधायक सदर करेंगे फ्लैग ऑफ

लखीमपुर खीरी 26 सितंबर। पर्यटन सूचना अधिकारी/ सचिव जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सुचित्त्त चौधरी ने बताया कि निदेशक पर्यटन, उप्र लखनऊ द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में राजकीय विद्यालयों में गठित युवा पर्यटन क्लबों के अधिकतम 50 युवा पर्यटन मित्रों का विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर के अवसर पर एक दिवसीय पर्यटन भ्रमण जनपद के सन्निकट प्रमुख पर्यटन स्थल /ईको पर्यटन स्थल का चिन्हांकन कर भ्रमण कराये जाने के संबंध में निर्देश प्राप्त हुए हैं। 

उक्त के अनुपालन में अवगत कराना है कि 27 सितम्बर को जनपद खीरी में राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय कन्या इंटर कालेज में युवा पर्यटन क्लबों का गठन किया गया। इन पर्यटन क्लबों के अधिकतम 50 सदस्यों सहित प्रत्येक क्लब के साथ 02 शिक्षक एवं 02 सहायक के साथ पर्यटन भ्रमण कराया जानाहै।

उन्होंने बताया कि उक्त युवा पर्यटन क्लबों को जनपद खीरी में स्थित धार्मिक / ईको पर्यटन के तहत गोला गोकर्णनाथ में स्थित शिवमंदिर एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय वन चेतना केन्द्र का भ्रमण कराया जाना है। भ्रमण कार्यक्रम का शुभारम्भ 27 सितम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रातः 9.30 बजे विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सयुक्त रूप से फ्लैग आफ कराकर कराया जाना प्रस्तावित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments