Breaking

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा ने गुरुनानक कन्या इंटर कॉलेज में मनाया हिन्दी दिवस

हिन्दी विकास पर आधारित रहीं प्रतियोगिताएं

● उत्कृष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित कर किया गया ऊर्जित
   
लखीमपुर। भारत विकास परिषद लखीमपुर शाखा ने आज दिनांक 14 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में गुरुनानक विद्यक सभा कन्या इन्टर कालेज विद्यालय की बालिकाओं के मध्य एक सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डॉ.राजवीर सिंह सचिव डॉ. प्रदीप कुमार गुप्ता के साथ अन्य कई सदस्य एवं हिंदी विषय की प्रवक्ता  संजू वर्मा एवं दीप्ति तिवारी एवं प्रियंका पांडे,  ऐश्वर्या श्रीवास्तव की देखरेख में कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग में सुलेख प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई, निबंध का विषय भारत में "सुप्रीम कोर्ट में  हिंदी भाषा की  प्रमुखता एवं अनिवार्यता" रहा। निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान कोमल देवी, आयुषी प्रजापति, सीमा कुरैशी छात्राओं को प्राप्त हुआ तथा हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रीत ,आफरीन अंसारी, और कीर्ति  प्रजापति छात्राएं रही। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह एवं  सचिव डॉ. पी के गुप्ता द्वारा छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ.मीनाक्षी तिवारी एवं उप प्रधानाचार्य कर्मजीत कौर  प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments