Breaking

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

जगन्नाथ स्वामी-मां कर्मा देवी साहू समाज जन जागृति रथयात्रा पहुंची कौशाम्बी रामप्रकाश साहू जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

कौशाम्बी  उत्तर प्रदेश में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की रथयात्रा बुधवार को कौशाम्बी पहुंची। साहू समाज के कार्यकर्ताओं ने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया रथयात्रा की शुरुआत झांसी से होते हुए बुधवार को कौशाम्बी जनपद पहुंची है जहां एक कार्यक्रम में समाज को जागरूकता और एकता का संदेश देते हुए लखनऊ में आयोजित रैली को सफल बनाने की अपील की गई है।कौशाम्बी के अझुआ नगर पंचायत में शेष कुमार साहू ने समर्थकों के साथ रैली का स्वागत किया जैसे ही रैली सैनी चौराहा पर पहुँची विरेन्द्र कुमार साहू उर्फ विक्की साहू ने समर्थकों के साथ रैली का जोरदार स्वागत किया धीरे-धीरे रैली आगे बढ़ती रही और सिराथू के पतौना चौराहा पर पहुँची जहाँ योगेन्द्र साहू ने रैली का जोरदार तरीके से स्वागत किया मंझनपुर चौराहा पर मनीष साहू ने  स्वागत किया। इसके बाद चायल के तिल्हापुर मोड़ आर.पी. गेस्ट हाउस कोटिया में रैली पहुंची रैली के पहुंचते ही रामप्रकाश साहू जिलाध्यक्ष की अगुवाई में समाज के तमाम लोगो ने रथयात्रा का भब्य स्वागत किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामप्रकाश साहू प्रधान ने रथयात्रा के सभी पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया बताते चलें कि जगदीश प्रसाद साहू के नेतृत्व में प्रदेश भर के 75 जिलों में रथयात्रा भव्य तरीक़े से निकाली जा रही है। जगदीश प्रसाद साहू ने बताया कि यह रथयात्रा अपने समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इससे समाज के लोग जागरूक और संगठित होंगे उन्होंने कहा कि लखनऊ में 25 नवंबर को महासम्मेलन होने जा रहा है, उसमें सभी लोग बड़ी संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम के महारैली को सफल बनाएं जिससे समाज के लोगों को राजनीतिक दल पार्टियों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी मिले। रथयात्रा के स्वागत में रमाशंकर साहू युवा प्रदेश अध्यक्ष, नरेन्द्र साहू प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष, रामप्रकाश साहू जिलाध्यक्ष कौशाम्बी, ईश्वर दीन साहू पत्रकार साहू एकता मंच मीडिया प्रभारी कौशाम्बी, कन्हैया साहू युवा प्रदेश मंत्री,गणेश साहू पत्रकार अमृत लाल साहू बैगवां साहू सामूहिक विवाह प्रकोष्ठ अध्यक्ष, एडवोकेट विजय कुमार साहू, भोला साहू, आकाश साहू, रामबाबू साहू, एडवोकेट मनोज साहू, प्रदीप साहू, केशरी लाल, प्रमोद साहू, चेतराम साहू, राजेंद्र साहू, डॉ0 देवशरण साहू सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments