Breaking

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

कटान की सूचना पर लोहारनपुरवा पहुंचे एसडीएम, दिया संभव मदद का आश्वासन

कटान की सूचना पर लोहारनपुरवा पहुंचे एसडीएम, देखा सूरत ए हाल

● ग्रामीणों से रूबरू हुए एसडीएम, हर संभव मदद के लिए किया आश्वत

लखीमपुर खीरी 21 सितंबर। तहसील धौरहरा के ग्राम गौढ़ी के मजरा लोहारनपुरवा में घाघरा नदी से कटान की सूचना पर गुरुवार को एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने तहसीलदार आदित्य विशाल, बाढ़खंड के अधिशाषी अभियंता, एसडीओ समेत राजस्व टीम संग ग्राम का भ्रमण किया। ग्रामवासियों से वार्ता कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वत किया, जिससे ग्रामवासी संतुष्ट नजर आए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम धीरेंद्र सिंह ग्रामवासियों से एक-एक कर रूबरू हुए, उनका दुख दर्द जाना। वार्ता में एसडीएम ने पाया कि अभीतक 03 पक्के मकान तथा लगभग 15 झोपड़ियां कटान से प्रभावित हुई। अधिशासी अभियंता (बाढ़ खंड) को तत्काल कटानरोधी कार्य शुरू करने के लिए बताया गया। तहसील प्रशासन ने प्रभावित पात्र व्यक्तियों को शासकीय मदद पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया। सभी प्रभावित परिवारों की सूची क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा बनाई जा रही है, जिससे शासन द्वारा अनुमन्य सभी लाभ दिया जा सके। उन्होंने अधीनस्थ कार्मिकों को निर्देश दिए की कोई भी प्रभावित एवं पात्र व्यक्ति सहायता पाने से वंचित न रहने पाए, इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments