लखीमपुर। समाजसेवी गतिविधियों को समर्पित अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संगठन लायन्स इण्टरनेशनल से सम्बद्ध लायन्स क्लब लखीमपुर उपकार द्वारा संस्थाध्यक्ष डा०रूपक टण्डन के नेतृत्व में नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर खीरी रोड स्थित डा०देश दीपक जायसवाल के क्लीनिक पर लगाया गया।
बताते चलें आज प्रात:10बजे से शुरू हुआ यह शिविर शाम तक चलता रहा। मधुमेह मुक्त भारत की देश व्यापी मुहिम के अन्तर्गत इस जांच शिविर में सौ से अधिक लोग लाभान्वित हुये।
इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान संस्थाध्यक्ष डा०रूपक टण्डन, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार सक्सेना, पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह, एच०एस०पाहवा, राजवीर सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, सहसचिव व कार्यक्रम निदेशक मनीष बरनवाल, प्रसून टण्डन, शिशिर अवस्थी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डा०दिनेश चन्द्र जायसवाल, डा०एम०आर०खान, शिखा टण्डन सहित कई लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments