Breaking

शनिवार, 2 सितंबर 2023

डीएम-एसपी खीरी ने जिले के 9 कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट प्रदत्त कर दिया स्नेह

● संपूर्ण सुपोषण अभियान : डीएम-एसपी ने सैम श्रेणी के नौ बच्चों को बाटी सुपोषण किट

लखीमपुर खीरी 02 सितंबर। तहसील गोला में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा व मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अभिनव पहल "संपूर्ण सुपोषण अभियान" के तहत सैम श्रेणी (अति कुपोषित) के 09 बच्चों को न केवल दुलारा बल्कि उनके अभिभावकों  सुपोषण किट प्रदान की।

डीएम ने कहा कि आज प्रदान की जा रही सुपोषण किट सामग्री का नियमित सेवन कराए, यह किट बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए वरदान साबित होगी। डीएम ने सीडीपीओ-आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिए कि वह इन बच्चों का नियमित मॉनिटरिंग करके यह सुनिश्चित कराएं कि सुपोषित किट एवं केंद्र से मिलने वाले पोषाहार का बच्चे को नियमित सेवन कराए। इस अवसर जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, उप जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता, सीडीपीओ  सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments