प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद प्रतापगढ़ के सभी थानाक्षेत्रों में अवैध शराब/अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार की रात्रि में उनि वेद पकाश पाण्डेय मय हमराह एसटीएफ उप्र फील्ड इकाई प्रयागराज व थाना हथिगवां के उनि आलोक कुमार मय हमराह सयुंक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र हथिगवां के नीलकण्ठ ढ़ाबा के पास एनएच 19 मदन का पुरवा मजरा समसपुर के पास से हरियाणा राज्य से बिहार में अवैध शराब तस्करी की जा रही एक डीसीएम वाहन संख्या यूपी 84 एटी 3431 में पुराने कपड़ो की कतरन की 160 बोरियों के बीच अवैध अंग्रेजी शराब (इम्पीरियल ब्लू) छिपाकर परिवहन करते हुए कुल 410 पेटी बरामद कर एक अभियुक्त अरविन्द कुमार दुबे पुत्र अशोक कुमार दुबे नि0ग्राम लीलापुर पोस्ट साहबगंज थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 193/23 धारा 419, 420 भादवि व धारा 60(1), 63, 72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
मंगलवार, 26 सितंबर 2023
प्रतापगढ़ / टाटा डीसीएम वाहन में लदी 410 पेटी अवैध शराब बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments