Breaking

शुक्रवार, 29 सितंबर 2023

प्रयागराज / रानी रेवती देवी ने 22 स्वर्ण एवं 3 रजत पदक सहित 25 पदक हासिल कर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की

प्रयागराज  विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज ने ज्वाला देवी परिसर में चल रही 34वीं प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में शारीरिक प्रमुख विमल चंद्र दुबे एवं संतोष तिवारी की देखरेख में 22 स्वर्ण पदक एवं तीन रजत पदक सहित 25 पदक हासिल कर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया lविद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में दौड़ के साथ-साथ गोला फेक, चक्का फेंक, लंबी कूद, त्रिकूद, हैमर थ्रो एवं भाला फेंक सहित अन्य प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने वंदना सभा में सम्मानित करते हुए आगे क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में भी स्थान बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे अंडर 14 बालक वर्ग में श्वेतांक त्रिपाठी ने गोला फेंक एवं चक्का फेंक दोनों में स्वर्ण पदक, विकास कुमार ने 400 मीटर में रजत एवं 600 मीटर में स्वर्ण पदक 
अंडर 17 बालक वर्ग में  अंकुश पांडे ने गोला फेक, चक्का फेंक एवं हैमर थ्रो तीनों में स्वर्ण पदक, अजीत कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक एवं 3000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, दौलत साहनी ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, अंशुमान सिंह ने 200 मी दौड़ में स्वर्ण पदक, 110 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक एवं 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक, मयंक कुमार ने लंबी कूद एवं त्रिकूद दोनों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया l अंडर 19 बालक वर्ग में मुकेश प्रताप सिंह ने 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ दोनों में स्वर्ण पदक तथा विष्णु पांडे ने चक्का फेंक, भाला फेंक एवं हैमर थ्रो तीनों में स्वर्ण पदक हासिल किया l इसी प्रकार अंडर 17 बालिका वर्ग में पल्लवी सिंह ने गोला फेंक, चक्का फेंक दोनों में स्वर्ण पदक तथा अंडर-19 बालिका वर्ग में सुहानी सिंह ने गोला फेंक, चक्का फेंक तथा हैमर थ्रो तीनों में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय सहित प्रांत का नाम रोशन किया lखिलाड़ी छात्र-छात्राओं की इस अभूतपूर्व सफलता पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, अध्यापक अध्यापिकाओं सहित विद्यालय प्रबंध तंत्र ने अपार प्रसन्नता व्यक्त की l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments