Breaking

शनिवार, 9 सितंबर 2023

बज्रपात / फूलपुर क्षेत्र में बज्रपात से आधा दर्जन बकरिया मरी 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल।

फूलपुर। बादलों की तेज आवाज आवाज के साथ हुई बारिश के चलते फूलपुर क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर पड़े बज्रपात से आधा दर्जन बकरियां मरने और 2 ब्यक्तियो को गंभीर रूप से घायल हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फूलपुर थाना क्षेत्र के उग्रसेनपुर बाजार के पास बरेस्टा कला गांव में शनिवार दोपहर बाद अचानक बादलों की तेज आवाज के साथ बारिश होने लगी जिसके चलते उक्त गांव के चौहान बस्ती के बेचन चौहान बकरी चरा रहे थे जिसके चलते उनकी 2 बकरियां झुलस कर मौके पर मर गई वही कुछ दूर पर उक्त गांव निवासी जंगली चौहान13 वर्ष पुत्र राजमणि चौहान और लवकुश चौहान 12 वर्ष पुत्र पन्ना लाल चौहान जो खेत के पास खेल रहे थे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए जानकारी होने पर परिजनों में हड़कंप मच गया दोनो घायलों को प्रतापपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार के दौरान दोनो की हालत नाजुक बताई जा रही है।इसी प्रकार रामगढ़ कोठारी गांव निवासी राजकुमारी पत्नी लाल चंद्र पटेल us समय अपने खेत के पास बकरी चरा रही थी जिसके चपेट में आने से उक्त की 4 बकरियां झुलस जाने के कारण मौके पर तड़प कर मर गई इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया पीड़ितो ने तहसील प्रशासन को घटना की सूचना दे दी है लेकिन मौके कोई भी तहसील कर्मी नही पहुंच सका जब की यह दैवी आपदा की घटना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments